फैक्ट चेक

नाना पाटेकर के पैरोडी अकाउंट का ट्वीट असल मानकर शेयर किया गया

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट अभिनेता नाना पाटेकर के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से नहीं बल्कि उनके नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है.

By - Sachin Baghel | 28 Jun 2022 3:57 PM IST

नाना पाटेकर के पैरोडी अकाउंट का ट्वीट असल मानकर शेयर किया गया

महाराष्ट्र में सियासी उठा-पठक चल रही है. इस बीच तमाम वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. इसी संदर्भ में अभिनेता नाना पाटेकर के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है. इस ट्वीट में नाना पाटेकर के हवाले से कहा गया है कि महाराष्ट्र में अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो पैसे से भरोसा उठ जाएगा. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे असल मानकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट अभिनेता नाना पाटेकर के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से नहीं बल्कि उनके नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है.

कराची में फ्लाईओवर पर फिसलती बाइकों का वीडियो मुंबई के रूप में वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र  ने स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लिखा,'स्पष्ट और खरा बोलने वाले नाना पाटेकर ने एक twitte किया सोचा आपलोगों को भी शेयर कर दूं।।।'


फ़ेसबुक पर यह स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल है जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है. 

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट अभिनेता नाना पाटेकर के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से नहीं बल्कि उनके नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है.

बूम ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैन्डल को टट्विटर पर सर्च किया. इस दौरान नाना पाटेकर के नाम से जो अकाउंट खुला उसके बायो सेक्शन में 'पैरोडी अकाउंट' लिखा हुआ मिला. ट्विटर हैंडल (@nanagpatekar1) से यह ट्वीट 26 जून को किया गया था.


दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की हालिया मृत्यु के दावे से तस्वीर वायरल

हमने अपनी जांच के दौरान पाया कि अभिनेता नाना पाटेकर का ट्विटर हैंडल वेरीफ़ाइड है. और हाल फ़िलहाल में उन्होंने महाराष्ट्र के वर्तमान राजनैतिक घटनाक्रम पर कोई ट्वीट नहीं किया है. 


सड़क दुर्घटना से बचाने का स्क्रिप्टेड वीडियो अग्निपथ योजना से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories