कराची में फ्लाईओवर पर फिसलती बाइकों का वीडियो मुंबई के रूप में वायरल
वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई के सानपाड़ा इलाके का है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें कई बाइक सवार सड़क पर फ़िसलकर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि यह वीडियो देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई के सानपाड़ा इलाके का है.
30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाईओवर पर कई बाइक सवार गिरकर फ़िसल रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद कई लोग बाइक सवारों की मदद भी कर रहे हैं और साथ ही इस दौरान हल्की बारिश भी होती हुई दिखाई दे रही है.
आज़म खान का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल?
तेलंगाना हक़ीकत न्यूज़ नाम के फ़ेसबुक पेज से इस वीडियो को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है - "मुंबई के सानपाड़ा स्टेशन पर आज तेज हवा और बारिश के कारण हुए कई हादसे."
वहीं भरत विरानी नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी इस वीडियो को सानपाड़ा का बताते हुए शेयर किया है और मानसून में सतर्क रहने की सलाह दी है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमें यह वीडियो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर भी प्राप्त हुआ.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह वीडियो कई ट्विटर अकाउंट पर मिला, जिसमें इसे पाकिस्तान के कराची शहर का बताया गया था.
पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र अब्दुल अजीज़ नोमान ने एक ट्वीट के जवाब में इस वीडियो को 22 जून को पोस्ट किया था, जिसमें कराची के सड़कों या अन्य आधारभूत संरचनाओं के फ़ोटोज मांगे गए थे.
इसके बाद हमने ट्वीट में मिली जानकारियों के आधार पर गूगल सर्च किया तो हमें 23 जून को प्रकाशित डेली पाकिस्तान नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट पर एक ख़बर मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को बतौर कवर इमेज इस्तेमाल किया गया है. हमें इस रिपोर्ट में एक ट्वीट भी मिला. उर्दू में लिखे ट्वीट में वायरल वीडियो को कराची के मिलेनियम मॉल के पास का बताया गया था.
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए जब हमने मिलेनियम मॉल को गूगल मैप्स पर ढूंढा तो हमें मॉल के साथ ही उसके पास मौजूद एक होंडा ड्राइव इन शोरूम भी मिला, जो वायरल वीडियो में भी दिख रहा है.
गूगल मैप्स पर मौजूद होंडा शोरुम के कुछ फ़ोटोज में हमें एक फ़ोटो मिला, जो वायरल वीडियो में करीब पांच सेकेंड पर दिख रहे विज़ुअल्स से मेल खाता है.
अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि वायरल वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची शहर का ही है. अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने पाकिस्तान की प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक जियो न्यूज़ पर इस ख़बर को ख़ोजना शुरू किया तो हमें 23 जून को ही ज़ारी की गई एक रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था. जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम को कराची के कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से सड़कों पर फिसलाऊ जैसी स्थिति बन गई और कई मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गए. इसी दौरान मिलेनियम मॉल के पास राशिद मिन्हास रोड स्थित एक फ्लाईओवर का वीडियो भी काफ़ी वायरल हुआ जिसमें कई बाइक सवार को गिरते हुए देखा जा सकता है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भी जमा हो गया.
क्या आदित्य ठाकरे ने ट्विटर बायो से अपना 'मंत्री पद' हटा लिया है?