
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की हालिया मृत्यु के दावे से तस्वीर वायरल
बूम ने पाया कि दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की मौत से जुड़ा दावा भ्रामक है. उनकी मृत्यु आज से दो साल पहले हुई थी.

भारतीय हॉकी के दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Sr) की मौत से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल है. बलबीर सिंह के पार्थिव शरीर की तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हाल ही में हुआ है. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि उनके निधन को मीडिया और राजनेताओं ने नज़रअंदाज़ कर दिया.
बूम ने पाया कि दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की मौत से जुड़ा दावा भ्रामक है. उनकी मृत्यु आज से दो साल पहले हुई थी.
आज़म खान का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल?
भारत के महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को अब तक का सबसे अच्छा सेंटर-फॉरवर्ड खिलाड़ी माना जाता है. साल 1948, 1952 और 1956 में भारतीय हॉकी टीम की ओलंपिक गोल्ड की दूसरी हैट्रिक बनाने वाली टीम का हिस्सा थे. वो तीन बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थे. उनके कौशल ने देश को कई बार झूमने पर मजबूर किया है.
वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक बिग ब्रेकिंग न्यूज़ हरियाणा नाम के पेज ने कैप्शन दिया, "दुखद. अगर कोई अभिनेता मर गया होता तो मीडिया रो रही होती. राजनेताओं की आत्मा बाहर आ जाती , और भारत की जनता रोड पर आ जाती । अपनी हॉकी स्टिक के साथ विदा हुए भारत के महान हॉकी खिलाड़ी श्री बलबीर सिंह सीनियर... भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जिताने में अहम योगदान दिया था.. वहीं 1952 हेलसिंकी ओलंपिक फ़ाइनल में नीदरलैंड के ख़िलाफ़ इनका 5 गोल का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है...नमन है."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
अन्य वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
क्या आर्मी के जवानों ने अग्निपथ प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने से मना किया?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की सच्चाई जानने के लिए इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर चलाया.
इस दौरान हमें मई 2020 के कई ट्वीट में यह तस्वीर मिली.
ट्विटर यूज़र अर्शदीप ने 25 मई 2020 को किये गए अपने ट्वीट में इस तस्वीर को शेयर करते हुए बलबीर सिंह सीनियर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बॉक्सर नीरज गोयत ने 26 मई 2020 को इस तस्वीर को शेयर किया. उन्होंने हॉकी के दिग्गज को श्रद्दांजलि देते हुए लिखा कि हॉकी के मैदान ने अपने महान खिलाड़ी को खो दिया.
हमें यह तस्वीर फ़ेसबुक पेज अकाली आवाज़ पर 25 मई 2020 को अपलोड हुई मिली.
जांच के दौरान हमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया के सालभर पुराने आर्टिकल में मिली, जिसका कैप्शन था- "95 वर्ष की आयु में, बलबीर सिंह की मृत्यु पिछले साल (25 मई, 2020) को दो साल तक फेफड़े से संबंधित बीमारी से लड़ने के बाद हुई थी."
इसके बाद हमने बलबीर सिंह की मृत्यु से जुड़ी रिपोर्ट खंगाली.
इस दौरान दैनिक भास्कर और बीबीसी की 25 मई 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि हॉकी के महानतम खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की 96 साल की आयु में मोहाली में निधन हो गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और तत्कालीन खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने पूर्व ओलिंपियन बलबीर सिंह के निधन पर दुख जताया था. इसके अलावा, तमाम हिंदी और अंग्रेजी मीडिया आउटलेट्स ने उनकी मृत्यु की ख़बर को रिपोर्ट किया था.
भारतीय पर्यावरण एक्टिविस्ट को विदेशी बताता पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
Claim : अपनी हॉकी स्टिक के साथ विदा हुए भारत के महान हॉकी खिलाड़ी श्री बलबीर सिंह सीनियर
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False
Next Story