सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक व्यक्ति हाथ में पिस्तौल लेकर गाड़ी से उतरता है और सड़क पर महिला के साथ जबरदस्ती कर रहे शख्स की तरफ निशाना करके गोलियां चलाता है. वीडियो को ब्रिटेन का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम व्यक्ति बीच सड़क पर एक युवती के साथ रेप कर रहा था तभी एक निडर पुलिस वाले ने गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अमेरिका के मैरीलैंड का है जहां एक युवक रेप की कोशिश नहीं बल्कि युवती की गर्दन पर चाकू रख उसे धमका रहा था. साथ ही न ही आरोपी मुस्लिम समुदाय से था.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रिटेन की सड़कों पर #अल्लाह के बंदे बीच सड़क पर ब्रिटेन वालों की बेटी के साथ रेप की कोशिश कर रहा था, फिर क्या हुआ, हिंदुस्तान थोड़े ही है जो बाबा का झुनझुना बजाते रहो, जो इंसाफ होना चाहिए हुआ, इस निडर पुलिस वाले ने इस #जिहादी को 72 हूरों के पास पहुंचा दिया.'
इसी दावे से इस वीडियो को फेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इसी तरह के सांप्रदायिक दावे से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयीं जिसमें इस वीडियो से जुड़े हुए दृश्य देखे जा सकते हैं. 11 नवंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, बाल्टीमोर पुलिस की ओर से जारी कैमरा फुटेज में दिखता है कि पुलिस अधिकारी जाचरी रदरफोर्ड ने 'नो शूट ज़ोन' कम्युनिटी के कार्यकर्ता टायरी मूरहेड को उस समय गोली मारी जब मूरहेड एक महिला के ऊपर था और उसके सिर के पास बड़ा चाकू रखे हुए था. जाचरी रदरफोर्ड घटनास्थल पर अपने साथी माइकल हेजल के साथ पहुंचा था.
रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक जांच की देखरेख करने वाले बाल्टीमोर पुलिस कमिश्नर ब्रायन नादेउ के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने एक पुरुष के महिला की गर्दन पर चाकू रखने के जवाब में घटना को अंजाम दिया. नादेउ ने यह भी बताया कि मूरहेड के साथ जमीन पर मौजूद महिला ने पुलिस को बताया कि वह किराने की दुकान की ओर जा रही थी और उसका मूरहेड के साथ कोई पूर्व संबंध नहीं था.
पुलिस की ओर से जारी किया गया वीडियो यहां देखा जा सकता है. वीडियो वीभत्स है इसलिए हम यहां नहीं लगा रहे हैं. वीडियो में पूरा घटना क्रम देखा जा सकता है.
आपको बता दें बाल्टिमोर, अमेरिका के एक राज्य मैरीलैंड में मौजूद एक शहर है.
मीडिया रिपोर्ट्स में क्या बताया गया
11 नवंबर 2022 की एक अन्य रिपोर्ट में मैरीलैंड अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के हवाले से लिखा है कि बाल्टीमोर पुलिस अधिकारी जाचरी रदरफोर्ड ने 6 नवंबर की दोपहर को उत्तरी फुल्टन एवेन्यू और वेस्ट लाफायेट एवेन्यू के क्षेत्र में 46 वर्षीय टायरी मूरहेड को गोली मार दी थी. आगे लिखा है कि मूरहेड को चाकू से लैस होकर एक महिला पर हमला करते हुए पाए जाने के बाद गोली मार दी गई थी. मूरहेड को बाल्टीमोर शहर के चारों ओर शूटिंग स्थलों पर स्प्रे-पेंटिंग 'नो शूट ज़ोन' के लिए जाना जाता था.
अमेरिकी न्यूज एजेंसी WBALTV11 की पत्रकार टॉमी क्लार्क ने पुलिस अधिकारी जाचरी रदरफोर्ड का बयान भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था.
पुलिस ने बयान में क्या कहा
घटना को लेकर की गई प्रेस ब्रीफिंग में पुलिस ने बताया कि पुलिस को मामले की शिकायत मिली, जिसके बाद जिसके बाद जांच के लिए अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारी ने देखा की आरोपी एक महिला को चाकू की नोक पर पकड़े हुए है. उस अधिकारी ने आरोपी को चेतावनी दी और पुलिस की बात नहीं मानने पर फिर उसे गोली मारी गई. मूरहेड को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पर चाकू से हमला कर रहा था. पुलिस ने कहीं भी महिला के साथ रेप करने की बात नहीं कही. पुलिस की ओर से जारी वीडियो में भी देखा जा सकता है कि आरोपी रेप नहीं बल्कि महिला को धमकाने की कोशिश कर रहा है. उसी वक्त पुलिस पहुंच जाती है जिसके बाद दोनों जमीन पर गिर पड़ते हैं. विस्तार से नीचे मौजूद वीडियो में देख सकते हैं.
उपरोक्त किसी भी रिपोर्ट में आरोपी को मुस्लिम नहीं बताया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अश्वेत समुदाय के लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की आलोचना की. अश्वेत कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि अगर मूरहेड श्वेत होते तो क्या परिणाम अलग होते.
पड़ताल से स्पष्ट होता है कि यह घटना ब्रिटेन की नहीं बल्कि अमेरिका के एक राज्य मैरीलैंड के शहर बाल्टिमोर की है. आरोपी रेप की कोशिश नहीं बल्कि चाकू का डर दिखाकर महिला को धमका रहा था.
अलवर में मुस्लिमों द्वारा हिन्दू परिवार पर हमले के फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वीडियो वायरल