फैक्ट चेक

भारत में पाकिस्तानी पायलट पकड़े जाने के दावे से तुर्की की पुरानी तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि यह तस्वीर दिसंबर 2016 की है, जब तुर्की का एक फाइटर प्लेन दियारबाकिर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

By -  Anmol Alphonso | By -  Swasti Chatterjee |

9 May 2025 5:43 PM IST

Türkiye Old Photo Falsely shared As Pakistani Pilot Captured In India

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस तस्वीर को लेकर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के एक एयरफोर्स के पायलट को भारत में पकड़ा गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर तुर्की में 2016 में हुए एक फाइटर जेट (F-16) के क्रैश होने के दौरान की है. इस हादसे में  पायलट को बचा लिया गया था. 

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ गया. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जवाबी हमले किए गए.

रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि पाकिस्तान की ओर से 8 मई की रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वेलकम इन जैसलमेर - पाकिस्तानी पायलट को भारतीय सेना ने जिंदा पकड़ा. भारत के कब्जे में पाकिस्तानी फाइटर पायलट की पहली तस्वीर जैसलमेर के पास लाठी में पकड़ा गया. यह घायल है.’

सोशल मीडिया पर वायरल यह तस्वीर रात के समय की है, जिसमें कुछ लोग एक यूनिफॉर्म पहने एक मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं.


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट-चेक

वायरल तस्वीर 2016 की तुर्की की है

बूम ने पाया कि यह वायरल तस्वीर 2016 में तुर्की के दियारबाकिर (Diyarbakir) में एक F-16 फाइटर जेट के क्रैश के समय की है और भारत-पाकिस्तान से इसका कोई संबंध नहीं है.

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए इसे गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर पहली बार 12 दिसंबर 2016 को Getty Images पर प्रकाशित हुई थी. यह तस्वीर न्यूज एजेंसी AFP के पत्रकार इलयास अकेनगिन (Ilyas Akengin) ने क्लिक की थी. वेबसाइट पर इस तस्वीर के कैप्शन में बताया गया कि तुर्की का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया था लेकिन पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया.

इसके अलावा हमने यह भी देखा कि वायरल तस्वीर में ऐसा कोई भी विजुअल नहीं है जिससे यह साबित हो कि कोई व्यक्ति पकड़ा गया है. जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया गया है.

मूल तस्वीर और वायरल तस्वीर में यूनिफॉर्म पहने लोग एक ही लोकेशन पर खड़ें हैं. वायरल तस्वीर को मूल तस्वीर से क्रॉप कर केवल मैदान में खड़े कुछ लोगों को दिखाया गया है, जिससे यह भ्रम पैदा हो रहा है.



बूम ने भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता से भी संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि पठानकोट या पंजाब में किसी पायलट के पकड़े जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही प्रवक्ता ने राजस्थान में पाकिस्तान के किसी पायलट के पकड़े जाने की खबर पर टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि वहां अभी सैन्य अभियान जारी है.

Tags:

Related Stories