फैक्ट चेक

फिलाडेल्फिया का वीडियो भारतीय नौसेना के कराची पोर्ट को तबाह करने के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह वीडियो जनवरी 2025 में फिलाडेल्फिया में हुए एक विमान हादसे का है. इसका भारत-पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

11 May 2025 6:42 PM IST

Philadelphia Video shared As INS Vikrant Attack On Karachi Port

भारत और पाकिस्तान में बढ़े सैन्य तनाव के बीच फिलाडेल्फिया का एक पुराना​​ वीडियो सोशल मीडिया पर भारतीय नौसेना द्वारा कराची पोर्ट पर हमला किए जाने के दावे से वायरल है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल जेट के क्रैश होने का है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी. बूम को कराची पोर्ट ट्रस्ट (KPT) ने भी स्पष्ट किया कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का नहीं है.

गौरतलब है कि शनिवार को विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और पाकिस्तान की आपसी सहमति से युद्धविराम (ceasefire) लागू करने की सहमति जताने की जानकारी दी थी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस समझौते के कुछ घंटे बाद ही इसका उल्लंघन भी देखा गया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक जगह पर गंभीर हादसा हुआ दिख रहा है. क्रैश साइट पर विमान और वाहनों का मलबा फैला हुआ दिख रहा है और आग लगी हुई है.

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अरब सागर में तैनात INS विक्रांत ने कराची को निशाने पर लेकर भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है. नौसेना के हमले से कराची के बंदरगाह समेत शहर में भारी आग लगी हुई है.’


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें फेसबुक पर 2 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया क्लियर वर्जन वाला सेम मिला.

इसी तरह एक्स पर भी यह वीडियो मिला. एक्स पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि यह वीडियो अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुए एक एयर एंबुलेंस के क्रैश होने के बाद का है.

इसके अलावा गूगल पर संंबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कई अमेरिकी न्यूज वेबसाइट (CBN News और ABC7 ) पर 1 फरवरी 2025 की कई रिपोर्ट मिलीं. इनमें वही प्लेन क्रैश की घटना को दिखाया गया है.

NBC10 Philadelphia की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘31 जनवरी 2025 को Jet Rescue Air Ambulance द्वारा संचालित एक Learjet 55 Cottman Avenue पर Roosevelt Mall के सामने Roosevelt Boulevard के पास क्रैश हो गया.’ रिपोर्ट में बताया गया कि इस हादसे में एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई थी.

Full View


इसके बाद हमने कराची पोर्ट ट्रस्ट (KPT) से भी संपर्क किया. KPT के प्रवक्ता शारिक अमीन फारूकी ने बूम को बताया, “कराची पोर्ट पर कार्गो और शिप हैंडलिंग पूरी तरह सामान्य है. कोई भी अप्रिय घटना कराची पोर्ट पर नहीं हुई है.”

Tags:

Related Stories