
भारत के वायुसेना ठिकानों पर पाकिस्तान द्वारा हमले की कोशिश के बाद कई सोशल मीडिया हैंडल उधमपुर एयरबेस के गलत दावे से राजस्थान का वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित एक केमिकल फैक्ट्री का है जहां 8 मई 2025 को आग लगने की घटना सामने आई थी. वीडियो का भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
हालांकि भारतीय सेना की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि पाकिस्तान ने उधमपुर एयरबेस पर हमले की कोशिश की. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष लगातार बढ़ रहा है.
इसी संबंध में एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इसमें एक इलाके में अफरा-तफरी के बीच आग का काला गुबार दिख रहा है और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती नजर आ रही है.
एक यूजर ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते इसे उधमपुर एयरबेस का विजुअल बताया.

पोस्ट का लिंक
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि उधमपुर एयरबेस के दावे से वायरल वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक आग की घटना का है. इसका भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव से कोई कनेक्शन नहीं है.
बूम ने वायरल वीडियो के देखने पर पाया कि इसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर 'अग्निशमन सेवा राजस्थान' और RJ14 की नंबर प्लेट नजर आ रही है.

इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर के कमेंट सेक्शन के रिप्लाइ में भी इसे राजस्थान की घटना बताया गया.
हमें वीडियो के कीफ्रेम और संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर वायरल व इससे मिलते-जुलते विजुअल के साथ कई इंस्टाग्राम पोस्ट मिले. इसके कैप्शन में राजस्थान के हनुमानगढ़ केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग का जिक्र था. ये पोस्ट 9 मई 2025 को शेयर की गई थीं. यहां, यहां और यहां देखें
यहां से कीवर्ड के साथ गूगल पर दोबारा सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और एनडीटीवी राजस्थान की 8 मई 2025 की न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें हनुमानगढ़ फैक्ट्री में आग की घटना के बारे में बताया गया था. न्यूज रिपोर्ट की फीचर इमेज भी वायरल विजुअल से मिलती-जुलती है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया कि हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार शाम को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें दो मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई. रिपोर्ट में बताया गया कि 8 मई 2025 की शाम करीब सवा पांच बजे रीको फेज-4 स्थित केएसआरके केमिकल प्रा.लि.फैक्ट्री में आग लगी थी. आग के चलते ज्वलनशील केमिकल जलने लगा जिससे आसमान में धुएं का गुबार छा गया. मौके पर 5 दमकल गाड़ियों के जरिए आग बुझाने की कोशिश की गई.