HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

देवी सरस्वती की तस्वीर को लात मारने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं, हिन्दू है

छोटा उदेपुर एसपी ने बूम को बताया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से नहीं है. उसका नाम योगेश राठवा है. वह एक हिन्दू आदिवासी है.

By - Hazel Gandhi | 6 Jan 2023 10:40 AM GMT

गुजरात के स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति देवी सरस्वती की तस्वीर को आक्रामक रूप से लात मारकर गिराते हुए नज़र आता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि देवी सरस्वती की तस्वीर का अपमान करने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है.

हालांकि, बूम की जांच में दावा फ़र्ज़ी निकला. वीडियो में नज़र आने वाला व्यक्ति हिन्दू है, और उसी स्कूल में गेस्ट टीचर है.

वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर फ़ेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है.

एक यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इस वीडियो को इतना RT करो कि ये मुस्लिम सू** जहां भी हो पकड़ा जाये."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें.

इसी दावे से शेयर किया गया फ़ेसबुक पोस्ट यहां देखें.

विराट कोहली के संन्यास लेने का फ़र्ज़ी दावा असंबंधित वीडियो के साथ वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि वीडियो में गुजराती भाषा में बातचीत सुनाई देती है. इस से हिंट लेते हुए हमने यूट्यूब पर गुजराती कीवर्ड्स से वीडियो सर्च करना शुरू किया.

इस दौरान हमें एबीपी अस्मिता की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है.



रिपोर्ट के मुताबिक़, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति योगेश राठवा है, जो गुजरात के छोटा उदेपुर ज़िले के नसवाड़ी स्थित गेलेसर प्राइमरी स्कूल में विजिटिंग टीचर है. यह घटना 28 दिसंबर, 2022 की है, जब नशे की हालत में योगेश राठवा ने देवी सरस्वती की तस्वीर को जोर से लात मार दी. इसका एक वीडियो कुछ दिनों बाद वायरल हुआ था. स्कूल प्रशासन की शिकायत के बाद योगेश राठवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Full View

Zee 24 Kalak की एक रिपोर्ट में भी इस घटना का ज़िक्र है और आरोपी का नाम योगेश राठवा बताया गया है. गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिंदी में अनुवादित रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है:



बूम ने इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छोटा उदेपुर के एसपी धर्मेद्र शर्मा से संपर्क किया.

उन्होंने बूम को स्पष्ट किया कि वीडियो में नज़र आने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से नहीं है. उसका नाम योगेश राठवा है. वह एक हिन्दू आदिवासी है. उसके ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज किया गया है और उसको अरेस्ट कर लिया गया है.

"वह नशे में धुत था इसलिए उसने दुर्व्यवहार और उपद्रव किया", एसपी धर्मेद्र शर्मा ने कहा.

घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना का ये वीडियो पुराना है

Related Stories