HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुस्लिम बाप-बेटी की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

वायरल तस्वीर के साथ कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स ने अपनी ही बेटी के साथ शादी कर ली.

By - Mohammad Salman | 25 Oct 2021 6:19 PM IST

सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम व्यक्ति और एक बच्ची की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. तस्वीर शेयर करते हुए दोनों को पति-पत्नी बताया जा रहा है. दावा किया गया है कि पिता ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ शादी रचाई है.

वायरल तस्वीर में व्यक्ति को लंबी दाढ़ी, सर पर टोपी जबकि बच्ची को बुर्क़ा पहने हुए देखा जा सकता है. दोनों गले में फूलों की माला पहने हुए हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. दोनों पति-पत्नी नहीं बल्कि पिता-पुत्री हैं, जिन्होंने साथ में क़ुरान का पाठ ख़त्म किया था.

मिस्र के अनाथालय में बच्चों की पिटाई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा, "9 साल की बेटी को बीवी मानने वाले... और 9 साल की बेटी को देवी मानने वाले कभी भाई-भाई नहीं हो सकते! फर्क होता है नदी और नाले में."


पोस्ट यहां देखें 


ट्वीट यहां देखें 

वायरल तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ बड़े पैमाने पर शेयर की जा रही है.

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में अमित शाह के नाम से फ़र्ज़ी बयान वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए तस्वीर पर रिवर्स इमेज चलाया और पाया कि दावा फ़र्ज़ी है. तस्वीर में दिखने वाले लोग दोनों पति-पत्नी नहीं बल्कि पिता-पुत्री हैं, जिन्होंने साथ में क़ुरान का पाठ ख़त्म किया था.

हमें  इस्लामिक बोर्ड नाम की एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक तस्वीर मिली जिसमे बताया गया है कि "पिता और उसकी बेटी एक ही समय में हाफ़िज़-ए-कुरान बन गए. शिक्षा के लिए उम्र बाधा नहीं है!"


इसके अलावा, जांच के दौरान हमें फ़ेसबुक पर साल 2016 के कई पोस्ट मिले जिसमें यह तस्वीर शेयर की गई थी. इनमें अधिकतर फ़ेसबुक अकाउंट पाकिस्तानी हैं. पोस्ट्स में उर्दू कैप्शन में तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि दोनों बाप-बेटी हैं जो एक साथ हाफ़िज़-ए-क़ुरान बने हैं यानी एक साथ क़ुरान का पाठ ख़त्म किया है. साथ ही दोनों को बधाई दी गई है.


हालांकि, बूम दोनों की पहचान की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका लेकिन यह स्पष्ट है कि यह एक पिता-पुत्री की जोड़ी है जो एक ही समय में हाफिज़-ए-क़ुरान बन गए.

 भोपाल की जिम में महिला के साथ मारपीट का वीडियो साम्प्रदायिक दावे से वायरल

Tags:

Related Stories