मिस्र के अनाथालय में बच्चों की पिटाई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में बच्चों की पिटाई करता दिख रहा व्यक्ति मिस्र (Egypt) के एक अनाथ आश्रम का प्रबंधक ओसामा मोहम्मद ओथमन है.
एक व्यक्ति को बच्चों की बेरहमी से पिटाई करता दिखाता वीडियो सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में बच्चों की पिटाई करने वाला व्यक्ति वलसाड (Valsad) के डीपीएस स्कूल राजबाग (DPS SCHOOL Rajbag) का शिक्षक शकील अहमद अंसारी (Shakeel Ahmed Ansari) है. साथ ही यूज़र्स से वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने की अपील की जा रही है ताकि शिक्षक और स्कूल दोनों पर कार्यवाई हो सके.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. असल में, यह वीडियो क़रीब 7 साल पुराना है और मिस्र (Egypt) से संबधित है.
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में अमित शाह के नाम से फ़र्ज़ी बयान वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "आप के whatsapp पे जितने भी नंबर एवं ग्रुप हैं एक भी छूटने नही चाहिए, ये वीडियो सबको भेजिए ये वलसाड के DPS SCHOOL Rajbag का टीचर शकील अहमद अंसारी है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए । वीडियो वायरल होने से काफी फ़र्क पड़ता है ओर कार्यवाही होती है जिसे दया न आये वो अपना मुंह (टाइपिंग) बंद रखे."
पोस्ट यहां देखें
पोस्ट यहां देखें
फ़ेसबुक पर अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
भोपाल की जिम में महिला के साथ मारपीट का वीडियो साम्प्रदायिक दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में बच्चों की पिटाई करता दिख रहा व्यक्ति मिस्र (Egypt) के एक अनाथ आश्रम का प्रबंधक ओसामा मोहम्मद ओथमन है. इसके अलावा, हमने पाया कि वलसाड शहर गुजरात में है जबकि डीपीएस राजबाग जम्मू के कठुआ में है.
अल अरेबिया की 4 अगस्त 2014 की रिपोर्ट में राज्य द्वारा संचालित अल-अहराम अख़बार के हवाले से बताया गया है कि यह वीडियो ओसामा मोहम्मद ओथमान से अलग हो चुकी पत्नी ने फिल्माया था. रिपोर्ट में, ओथमान की पत्नी एलहम ईद अवध के हवाले से कहा गया, "वह बच्चों को पीटता था और इसलिए मैंने उसे फ़िल्माया और उसे बेनक़ाब करने के लिए ऑनलाइन अपलोड किया."
10 सितंबर 2014 को प्रकाशित बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के शहर गीज़ा में स्थित मक्का अनाथालय के प्रबंधक ओसामा मोहम्मद ओथमन ने बच्चों को 'सबक' सिखाने के लिए बेरहमी से पिटाई की थी.
आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि मिस्र की एक अदालत ने अनाथालय प्रबंधक को उसकी देखभाल में सात बच्चों पर हमला करने और उनके जीवन को ख़तरे में डालने के लिए तीन साल जेल की सजा सुनाई है.
अंग्रेजी टीवी चैनल हेडलाइंस टुडे की रिपोर्ट में, मिस्र के अनाथालय प्रबंधक ओसामा ओथमान पर 13 बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. नीचे रिपोर्ट देखें
भोपाल की जिम में महिला के साथ मारपीट का वीडियो साम्प्रदायिक दावे से वायरल