भोपाल की जिम में महिला के साथ मारपीट का वीडियो साम्प्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि मारपीट में शामिल दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को शेयर कर उसके साथ कई साम्प्रदायिक दावे किये जा रहे हैं. वायरल वीडियो एक जिम के अंदर का है जहां एक मुस्लिम महिला एक दूसरी महिला की पिटाई करती नज़र आ रही है. वीडियो में एक शख़्स भी दिख रहा है जो बीच बचाव करता नज़र आ रहा है. मुस्लिम महिला उसे भी पीटती हुई नज़र आ रही है. वीडियो को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये मामला 'लव जिहाद' का है.
क्या बांग्लादेश हिंसा में ISKCON के इस पुजारी की हत्या हो गई है? फ़ैक्ट चेक
लव जिहाद का संदर्भ मुस्लिम पुरुषों द्वारा कथित साज़िश से है जो महिलाओं को प्यार या शादी के बहाने इस्लाम में परिवर्तित करने का लालच देते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिये यहाँ पढ़ें.
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में अमित शाह के नाम से फ़र्ज़ी बयान वायरल
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर एक यूज़र ने कैप्शन लिखा 'भोपाल मैं एक जिम की घटना, मुस्लिम महिला की जागरूकता के कारण अपने पति को एवं उसकी हिन्दू प्रेमिका को तबियत से धोया गया, परंतु इस हिंदू महिला का परिवार जो कि शादीशुदा है अभी भी सो ही रहा है, जो अपनी बहू,बेटी,पत्नी को जिम के माध्यम से इन लव जिहादियों को सौंप रहे हैं. ये कथित हिन्दू महिला है ये निश्चित रूप से सूटकेस कि यात्रा करेंगी.
ये वीडियो ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल वीडियो और इसके साथ किये जा रहे दावे की पड़ताल के लिये कीवर्ड सर्च किया. बूम ने पाया कि मारपीट की ये घटना तो सही है लेकिन इसके साथ किया जा रहा साम्प्रदायिक दावा बिल्कुल ग़लत है. मामला दरअसल पारिवारिक झगड़े का था और दोनों ही पक्ष एक समुदाय से थे इसमें किसी भी तरह से लव जिहाद या कोई साम्प्रदायिक कोण नहीं है.
बदायूं के पेट्रोल पंप में किडनैपिंग के नाम से वायरल ये वीडियो कहाँ से है?
Aaj Tak की एक ख़बर के मुताबिक़ भोपाल के कोहेफ़िज़ा इलाक़े में एक पत्नी ने जिम में अपने पति को उसकी महिला मित्र के साथ पकड़ लिया जिसके बाद जिम में जमकर तमाशा और मारपीट हुई. ख़बर के मुताबिक़ वीडियो में दिख रहा युवक महिला का पति है जो जिम में अपनी कथित महिला मित्र के साथ मौजूद था जब उसकी पत्नी भी वहां आ गयी.
Dainik Bhaskar की ख़बर के मुताबिक़ उरबा नाम की युवती को अपने पति तलहा शमीम पर शक था कि उनका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है. 15 October को वह अपनी बहन के साथ सुजा फ़िटनेस सेंटर पहुँची जहां उसका पति उसे अन्य महिला के साथ दिख गया. इसके बाद उरबा ने उस महिला और अपने पति के साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना क किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्या अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती कर दिया गया है?
बूम ने वायरल वीडियो के संबंध में भोपाल के कोहेफ़िज़ा थाने में संपर्क किया. पुलिस ने बूम को बताया कि उरबा शाही का उसके पति तलहा शमीम से विवाद चल रहा था. उरबा का कहना था कि उसके पति की किसी अन्य महिला के साथ अफ़ेयर था इसीलिये उसने उस महिला की पिटाई की.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई भी साम्प्रदायिक कोण नहीं है. दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय से हैं. मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर भी दर्ज की गयी है.