फैक्ट चेक

आंध्र प्रदेश में बीच सड़क पर हत्या का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

यह आंध्र प्रदेश के पालनाडु में 17 जुलाई को हुई घटना का वीडियो है, इसमें हमलावर और पीड़ित दोनों मुस्लिम समुदाय से आते थे.

By - Jagriti Trisha | 28 July 2024 3:54 PM IST

आंध्र प्रदेश में बीच सड़क पर हत्या का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर मुस्लिम द्वारा हिंदू शख्स की हत्या के सांप्रदायिक दावे से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था. यह घटना आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के विनुकोंडा में 17 जुलाई को हुई थी. इसमें हमलावर और मृतक दोनों मुस्लिम समुदाय से थे.

वायरल वीडियो में सड़क के बीचोबीच एक आदमी धारदार हथियार से एक व्यक्ति को बुरी तरह मारते देखा जा सकता है. इस हमले से पीड़ित युवक का हाथ कटकर अलग हो जाता है.

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने इसके साथ सांप्रदायिक दावा किया और लिखा, 'आतंकवादी जावेद ने जान से मारा डाला! दिल दहलाने वाली घटना आई सामने! हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा हिंदू भाई पर जिहादी जावेद ने काट डाला.' वीडियो की प्रकृति के कारण हम स्टोरी में इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक

संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें आंध्र प्रदेश में हुई इस घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें आरोपी का नाम शेख जिलानी और मृतक का नाम शेख राशिद बताया गया था.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के विनुकोंडा में हुई थी. मृतक की पहचान वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी) के स्टूडेंट विंग के सदस्य शेख राशिद के तौर पर हुई. वहीं आरोपी हमलावर की पहचान सत्तासीन टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के स्थानीय नेता शेख जिलानी के रूप में हुई.

इस घटना के बाद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. वाईएसआर अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने टीडीपी नेता और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा और हिंसा का आरोप लगाया. रेड्डी ने पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की अपील की.

हालांकि इस रिपोर्ट में जिला पुलिस के हवाले से बताया गया कि घटना में किसी भी राजनितिक पार्टी का कोई कनेक्शन नहीं है. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स देखे जा सकते हैं.



18 जुलाई की अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 17 जुलाई को हुई. इसमें भी मृतक का नाम राशिद बताया गया था. 

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में भी पुलिस के हवाले से बताया गया कि घटना में कोई भी राजनितिक एंगल नहीं था. ये उनकी आपसी रंजिश का मामला था.

हमें पड़ताल के दौरान पालनाडु पुलिस के फेसबुक पेज पर 26 जुलाई का शेयर किया गया इससे सबंधित एक पोस्ट मिला. इसके कैप्शन में पुलिस ने बताया कि 17 तारीख को विनुकोंडा शहर के मुल्लामुरु बस स्टैंड के पास चाकू मारकर हत्या करने वाले शेख जिलानी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है.

इस मामले में जिलानी समेत छः अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है. इससे साफ है वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. घटना में पीड़ित और हमलावर दोनों मुस्लिम समुदाय से आते थे.

Full View

Tags:

Related Stories