Claim
बिहार के सीवान में मुस्लिमों के जुलूस में लगे भड़काऊ नारे
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वीडियो को एडिट कर उसमें भड़काऊ ऑडियो अलग से जोड़ा गया है. यह वीडियो 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. बूम इससे पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है। उस वक्त भी यह वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल था. दरअसल यह वीडियो बिहार के डेहरी ओन सोन के बारह पत्थर इलाके में निकले मुहर्रम जुलूस का है. असल वीडियो में भड़काऊ ऑडियो नहीं है बल्कि एक व्यक्ति लाउडस्पीकर पर भीड़ को आगे की ओर बढ़ने के लिए कहता है. असल वीडियो में मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी का नाम भी पुकारा जाता है. बूम ने गुड्डू चौधरी से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया था कि यह वीडियो डेहरी ओन सोन में ही निकले मुहर्रम जुलूस का है और ऐसा कोई भड़काऊ भाषण नहीं हुआ था. हालांकि वो जुलूस का वास्तविक समय बताने में असमर्थ रहे थे. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें