HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

युवाओं पर लाठीचार्ज देख मुस्कुराए शिवराज सिंह चौहान? नहीं, वीडियो एडिटेड है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुन रहे थे.

By -  Runjay Kumar |

18 Oct 2022 4:43 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो ऑफिस में लगी टीवी देखकर मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी युवाओं पर लाठी बरसाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं.

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है. असल वीडियो क़रीब सालभर पुराना है.

मुम्बई की लोकल ट्रेन का वीडियो राहुल गांधी ने UP-PET परीक्षा से जोड़कर शेयर किया

करीब 20 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कार्यालय में बैठकर वहां लगी टीवी स्क्रीन पर चल रहे दो वीडियोज को देख रहे हैं. टीवी में एक तरफ़ कुछ पुलिसकर्मी युवाओं पर लाठियां चला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरह एक व्यक्ति को ट्रक से बांध कर घसीटा जा रहा हैं. दोनों वीडियो को देख कर शिवराज सिंह चौहान मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं.

वीडियो को एक ख़ास तरह के कैप्शन के साथ शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.

फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, "देश के बेरोजगार युवाओं पर सरकारी पुलिस की लाठियां बरस रही है और उस पर हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय शिवराज सिंह चौहान मुस्कुरा कर आनंद ले रहे हैं यह इस देश के युवाओं को देखना चाहिए समझना चाहिए कि हमारे सरकार में बैठे नुमाइंदे किस तरह की सोच और विचार रखते हैं एक दृश्य वाह मामा जी अब क्या क्या दिखाओगे हम सभी नौजवानों को खून के आंसू रुला रहे हो रुलाएंगे हम नवयुवक भी, चुनाव में जरूर दिखाएंगे इस बार सभी नौजवान।।।"


वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले कीवर्ड सर्च और रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया, लेकिन हमें कुछ ख़ास रिजल्ट नहीं मिला.

इसके बाद हमने शिवराज सिंह चौहान से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया तो हमें उनके आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो मिला. हालांकि इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टीवी पर देख रहे हैं.


27 जून 2021 को शिवराज सिंह चौहान के फ़ेसबुक अकाउंट से अपलोड किए गए इस वीडियो के दृश्य वायरल वीडियो से काफ़ी मिलते जुलते प्रतीत हो रहे थे. सिर्फ़ टीवी पर चल रहे दृश्यों में ही अंतर था. फ़ेसबुक पर मौजूद 1 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में शिवराज सिंह चौहान वहां मौजूद टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ध्यान से देख रहे हैं.

वीडियो के शुरुआत में ही शिवराज सिंह चौहान मन की बात कार्यक्रम को देखते हुए वहां मौजूद लोगों की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए भी नज़र आ रहे हैं. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन की जागरूकता को लेकर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक ग्रामीण से बात कर रहे थे. तभी शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास मौजूद लोगों की तरफ़ देखकर मुस्कुरा दिया.

हमें यह वीडियो शिवराज सिंह चौहान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला, जिसे 27 जून 2021 को ही फ़ेसबुक वाले कैप्शन के साथ ही अपलोड किया गया था.


जांच के दौरान हमने यह भी पता लगाने की कोशिश की, कि वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य कब और कहां के हैं. कीवर्ड सर्च की मदद से हमें टीवी के बाएं हिस्से में चल रहे वीडियो का पता लगा, जिसमें पुलिस कुछ युवकों पर लाठीचार्ज करते हुए नज़र आ रही है. यह वीडियो पिछले साल भोपाल में रोजगार व भर्ती की मांग कर रहे युवकों पर हुए लाठीचार्ज का है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से 18 अगस्त 2021 को अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वायरल वीडियो में टीवी पर दिख रहे दृश्य भी मौजूद हैं.


इसी दौरान हमें वह वीडियो भी कमलनाथ के ट्विटर अकाउंट पर ही मिला, जिसमें एक युवक को ट्रक से रस्सी के सहारे बांध कर घसीटा जा रहा है. कमलनाथ ने इस वीडियो को 28 अगस्त 2021 को शेयर किया था.


इस वीडियो से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार यह घटना मध्यप्रदेश के नीमच जिले की थी, जहां कुछ लोगों ने चोरी के शक में पहले आदिवासी युवक की पिटाई की और फ़िर उसके पैर को एक पिकअप ट्रक के सहारे बांध कर काफ़ी दूर तक घसीटा. इस घटना के बाद इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गई थी.

ट्रेन के गेट से लटके यात्रियों की पुरानी वीडियो UP-PET 2022 से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories