Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • ट्रेन के गेट से लटके यात्रियों की...
फैक्ट चेक

ट्रेन के गेट से लटके यात्रियों की पुरानी वीडियो UP-PET 2022 से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है जिसका UP-PET 2022 परीक्षा से कोई संबंध नहीं है.

By - Sachin Baghel |
Published -  16 Oct 2022 5:10 PM IST
  • Listen to this Article
    UP-PET 2022

    15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही है प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के चलते उत्तर प्रदेश में चलने वाली ट्रेन और बसों में क्षमता से अधिक भरे अभ्यर्थियों की तस्वीरें एवं विडियों सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. छात्र एवं अन्य लोग सरकार की अभ्यर्थियों के लिए उचित व्यवस्था न करने के लिए आलोचना करते हुए अनेक वीडियो शेयर कर रहे हैं.

    ऐसा ही एक वीडियो जिसमें अनेक लोग तेजी से गुजरती ट्रेन के दरवाजे से लटके हुए दिख रहे हैं. लोग इस वीडियो को UP-PET की परीक्षा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने भी यूपी सरकार को कोसते हुए इस वीडियो को ट्वीट किया जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है जिसका UP-PET 2022 परीक्षा से कोई संबंध नहीं है.

    नाना पाटेकर के 'फैन अकाउंट' से 'आदिपुरुष' फ़िल्म पर किया ट्वीट हुआ वायरल

    ट्विटर पर कई वेरीफ़ाइड हैन्डल ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्टर कोमल निगम ने ट्वीट करते हुए लिखा,'दिल दहलाने वाला वीडियो...ऐसे खतरा लेकर एग्जाम देने जाना सही नहीं है लेकिन मजबूरी क्या नहीं करवा ले। सरकार कुछ इंतजाम कर देती तो नजारा कुछ और होता'


    आर्काइव वर्ज़न यहाँ देखें.

    न्यूज़ 24 चैनल ने भी UP-PET 2022 से जोड़ते हुए इस वीडियो के कुछ हिस्सों को ट्वीट किया है.

    आज UP में PET की परीक्षा है।

    ◆ परीक्षा देने आए युवाओं ने किया हंगामा। pic.twitter.com/G4VYXb4wUv

    — News24 (@news24tvchannel) October 15, 2022

    कई अन्य लोगों ने इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो को ट्वीट करके डिलीट कर दिया. हम आर्काइव नहीं कर सके हालांकि हमारे पास एक अन्य यूज़र द्वारा लिया गया स्क्रीनशॉट है.


    फ़ेसबुक पर भी यह वीडियो UP-PET 2022 परीक्षा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.


    फ़ैक्ट चेक

    बूम जब इस वीडियो के संदर्भ में सोशल मीडिया खंगाल रहा था तो कई यूज़र्स ने कमेन्ट में इसे 2018 का बताया है. इससे हमें इसके पुराने होने का अंदेशा हुआ.

    वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 27 फ़रवरी 2018 की एक यूट्यूब वीडियो मिली जिसे पटना का बाते गया है. वीडियो का शीर्षक 'ये नज़ारा केवल पटना में ही देखने को मिलेगा' था.

    आगे और सर्च करने पर उत्तर प्रदेश सरकार का फ़ैक्ट चेक मिला जिसमें इस वीडियो को UP-PET 2022 परीक्षा से असंबंधित बताया गया है.

    #InfoUPFactCheck: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ अकाउंट्स द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित PET को लेकर मुंबई लोकल का वीडियो प्रदर्शित कर परीक्षा में अव्यवस्था की भ्रामक तस्वीर प्रस्तुत की जा रही है।

    उत्तर प्रदेश में PET पूर्ण पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजित की जा रही है। pic.twitter.com/fKDMopYx1o

    — Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) October 15, 2022

    आगे नार्थ सेंट्रल रेलवे ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए उसे गलत बताया. रेलवे ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि प्रियंका वाड्रा गांधी द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो का UP-PET 2022 परीक्षा से कोई लेना देना है.

    अफवाहों से बचें!@priyankagandhi के ट्वीट के संदर्भ में (जो अब डिलीट किया जा चुका है) स्पष्ट किया जाता है कि मेमू ट्रेन का कोच नंबर 40042 आज प्रयागराज से नहीं गुजरा है और इस तस्वीर का UPPET परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। pic.twitter.com/MNcSpafcrw

    — North Central Railway (@CPRONCR) October 15, 2022

    मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो UP-PET 2022 के लिए 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे लेकिन उनके रुकने या आवाजाही के लिए प्रशासन की ओर से उचित प्रबंध न होने के करण अफरा-तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया. अभ्यर्थियों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और परीक्षा केंद्र दूर होने के करण कई लड़कियों की परीक्षा छूट गई.

    नहीं, जानवर से टकराने के बाद नहीं क्षतिग्रस्त हुई जापान की बुलेट ट्रेन

    Tags

    UPPET 2022old videofact check
    Read Full Article
    Claim :   ट्रेन से लटककर UP-PET 2022 परीक्षा देने जाते अभ्यर्थी
    Claimed By :  Twitter
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!