HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बीजेपी नेता के 'वंदे मातरम्' गाने में चूक का वायरल वीडियो 3 साल पुराना है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो क़रीब तीन साल से भी ज़्यादा पुराना है, और इसका ‘हर घर तिरंगा अभियान’ से कोई संबंध नहीं है.

By - Mohammad Salman | 9 Aug 2022 3:48 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को राष्ट्रगीत का पाठ करते हुए लड़खड़ाते हुए देखा और सुना जा सकता है. वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा हैं. इस वीडियो को हालिया बताकर हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने हालिया बताकर शेयर किया है.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो क़रीब तीन साल से भी ज़्यादा पुराना है, और इसका 'हर घर तिरंगा अभियान' से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति मध्यप्रदेश बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ही हैं.

क्या वायरल फ़ोटो में आमिर खान आतंकवादी के साथ खड़े हैं? फ़ैक्ट चेक

कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "मध्यप्रदेश भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा हर घर तिरंगा अभियान के दौरान राष्ट्रगीत सुनाते हुए."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी कैप्शन के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आधिकारिक हैंडल से भी वीडियो शेयर किया गया.


ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

मध्यप्रदेश के विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मध्यप्रदेश भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा राष्ट्रगीत सुनाते हुए . क्या अब भी कुछ बांकी रहा है समझाने को."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल

कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से भी वीडियो समान दावे के साथ शेयर किया गया है.


पोस्ट यहां और यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करती प्रियंका गांधी का एडिटेड वीडियो वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो को देखा और पाया कि वीडियो के दायीं और ऊपर न्यूज़ तक का लोगो लगा हुआ है. इसके बाद हमने न्यूज़ तक के यूट्यूब चैनल पर वीडियो को खोजा. इस दौरान हमें यह 4 जनवरी 2019 को अपलोड हुआ मिला.

Full View

क़रीब 3 मिनट के इस वीडियो में 1 मिनट 58 सेकंड की समयावधि पर हूबहू उसी दृश्य को देखा जा सकता है जिस हिस्से को क्लिप करके वायरल किया गया है.

इससे संबंधित रिपोर्ट खोजने पर हमें 3 जनवरी 2019 को प्रकाशित पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक़, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क बीजेपी नेताओं को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब पत्रकारों के सामने वो राष्ट्रीत ढंग से गा नहीं पाए. इसमें सुरेंद्र नाथ सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग और कृष्णा गौर जैसे कई शीर्ष नेता शामिल थे.

बता दें कि यह सारा मामला कमलनाथ की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार के उस फ़ैसले के विरोध में हुआ था जिसमें राज्‍य सचिवालय के बाहर हर महीने की पहली कामकाजी तारीख को वंदे मातरम् गाने पर रोक लगा दी थी. राज्य सरकार का तर्क था कि कर्मचारी जनता के कल्याण पर अधिक ध्यान दें.

तत्कालीन विपक्षी दल बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध किया था. और भोपाल सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रीय गीत गाने का कार्यक्रम आयोजित करते हुए कमलनाथ सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था.

इस मामले पर शिवराज सिंह चौहान ट्वीट करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे थे.

द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, हर महीने की पहली तारीख़ को सचिवालय में सरकारी अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' गाने की परंपरा पिछले 13 साल से चली आ रही थी. नए साल के पहले कार्य दिवस एक जनवरी को सचिवालय में 'वंदे मातरम' नहीं गाया गया, जिस पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था.

हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस सरकार ने वंदेमातरम् पर रोक लगाने का कोई आदेश पारित नहीं किया.

हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो तीन साल से भी ज्यादा पुराना है और इसका हर घर तिरंगा अभियान से कोई संबंध नहीं है.

वीडियो में नज़र आने वाले व्यक्ति बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ही हैं जो मध्यप्रदेश के भोपाल की हुज़ूर विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने वंदेमातरम् गीत को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए वायरल वीडियो का एक दूसरा हिस्सा अपने ट्विटर हैंडल से 2 जनवरी 2019 को शेयर किया था.

मैक्सिकन आर्टिस्ट की कृति को प्राचीन भारतीय मूर्ति के रूप में शेयर किया गया

Tags:

Related Stories