मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करती प्रियंका गांधी का एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है.
बीते शुक्रवार को कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. हालांकि बाद में सभी नेताओं को छोड़ दिया गया.
इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी वाड्रा का इसी प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसे शेयर करते हुए यूज़र्स यह दावा कर रहे हैं कि "ईडी से बचने के लिए प्रियंका गांधी अपनी कलाकारी से पुलिस वालों को खुश करने की कोशिश कर रही हैं".
मैक्सिकन आर्टिस्ट की कृति को प्राचीन भारतीय मूर्ति के रूप में शेयर किया गया
वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा ताली बजाते हुए नज़र आ रही हैं. इस दौरान कई सुरक्षाकर्मी भी उनके पास मौजूद हैं. वीडियो में एक ऑडियो भी मौजूद है जिसमें ताली और तबले की ताल पर गाए जा रहे एक गीत को भी सुना जा सकता है. गीत में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है "ईडी से बचने के लिए अपनी कलाकारी से पुलिस वालो को खुश करती हुई प्रियंका जी".
वहीं कई अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले कांग्रेस से जुड़े कई ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को ख़ोजना शुरू किया. हमें यह वीडियो इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के ट्विटर अकाउंट पर मिला, जिसे 5 अगस्त 2022 को ट्वीट किया गया था.
श्रीनिवास द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में मौजूद ऑडियो वायरल वीडियो के ऑडियो से अलग था. ट्वीट किए गए वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे 'जब जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है' को दोहराते हुए दिख रही हैं और साथ ही वे इस दौरान ताली बजाते हुए भी दिख रही हैं. यह वीडियो हमें कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई और ट्विटर अकाउंट पर भी मिला.
जांच के दौरान ही हमें मराठी न्यूज़ चैनल एबीपी माझा के यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त को ही अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो के 9 मिनट 50 सेकेंड पर वायरल वीडियो से ही मिलते जुलते दृश्य को देखा जा सकता है. न्यूज़ चैनल के इस वीडियो में भी वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे ऑडियो से इतर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नारेबाज़ी को साफ़ साफ़ सुना जा सकता है.
इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल वीडियो के ऑडियो में सुने जा रहे कुछ शब्द की मदद लेकर यूट्यूब सर्च किया तो हमें 9 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें दो किन्नर वही गीत गाते हुई सुनाई दे रही हैं, जो वायरल वीडियो के ऑडियो में मौजूद हैं.
यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो के ऑडियो में काफ़ी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसका जिक्र हम यहां कर पाने में असमर्थ हैं.
बीते हफ़्ते वायरल हुए फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल्स से किये गए ट्वीट्स का फ़ैक्ट चेक