क्या वायरल फ़ोटो में आमिर खान आतंकवादी के साथ खड़े हैं? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि पाकिस्तान के प्रमुख इस्लामिक विद्वान मौलाना तारिक जमील अभिनेता आमिर खान के साथ फ़ोटो में मौजूद हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं और उनकी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन पर रिलीज होगी. इस फ़िल्म में वे अभिनेत्री करीना कपूर के साथ नज़र आएंगे. रिलीज़ होने से पहले ही दक्षिणपंथी समूह इस फ़िल्म का विरोध कर रहे हैं और कई सोशल मीडिया यूज़र्स इसे बॉयकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर आमिर खान की एक फ़ोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें वे दो व्यक्तियों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. वायरल फ़ोटो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि "आमिर खान जमैत ए उल के आतंकवादी तारिक जमील के साथ खड़े हैं".
पानी में उठे बवंडर का पुराना वीडियो उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जोड़कर वायरल
वायरल फ़ोटो में आमिर खान दो व्यक्तियों के बीच में खड़े हैं. सभी ने इस दौरान सफ़ेद वस्त्र धारण किया हुआ है. फ़ोटो में दिख रहे लंबी दाढ़ी वाले शख्स आमिर खान के बाएं खड़े हैं जबकि हलकी दाढ़ी और सिर मुंडवाए शख्स खान के दाएं खड़े हैं. फ़ोटो में ऊपर एक कैप्शन भी लिखा है "आमिर खान, अफरीदी और जमैत ए उल के आतंकवादी तारिक जमील के साथ ।। सत्यमेव जयते !!!! इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस आमिर की सच्चाई लोगो तक पहिचाये।".
इस फ़ोटो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है.
एक फ़ेसबुक यूज़र्स ने वायरल फ़ोटो को आमिर खान की आने वाली फ़िल्म के साथ जोड़कर शेयर करते हुए लिखा है, "फिल्म लालसिंह चड्ढा के अभिनेता और निर्माता को देख लीजिए किसके साथ गलबहियां डाले से, अब फैसला आपको करना है".
वहीं कई अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी इस फ़ोटो को अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल फ़ोटो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें पाकिस्तान के पूर्व सिंगर व धार्मिक उपदेशक जुनैद जमशेद के फ़ेसबुक अकाउंट पर यह फ़ोटो मिला, जिसे 23 अक्टूबर 2012 को अपलोड किया था. बता दें कि 2016 में हुए एक विमान हादसे में जुनैद जमशेद की मौत हो चुकी है.
जुनैद जमशेद के फ़ेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए गए फ़ोटो के कैप्शन के अनुसार आमिर खान मौलाना तारिक जमील और शाहिद अफरीदी के साथ खड़े हैं. इसके बाद हमने मौलाना तारिक जमील को गूगल पर सर्च किया तो हमें पता चला कि फ़ोटो में लंबी दाढ़ी में दिख रहे शख्स तारिक जमील हैं, जो एक धार्मिक विद्वान और इस्लामिक उपदेशक हैं. पाकिस्तान की प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मौलाना तारिक जमील देवबंदी विद्वान है और उनका संबंध तबलीगी जमात से है.
हालांकि जुनैद जमशेद ने फ़ोटो में जिस शख्स को शाहिद अफरीदी बताया था, उसके बारे में कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए उसे शाहिद अफरीदी का भाई बताया था. जांच के दौरान ही हमें अवामी पॉलिटिक्स नाम के एक वेबसाइट पर भी यह फ़ोटो मिली थी, जिसमें भी हल्की दाढ़ी वाले शख्स को शाहिद अफरीदी का भाई ही बताया गया था.
जांच के दौरान बूम ने यह पाया कि वायरल फ़ोटो में दिख रहा शख्स शाहिद अफरीदी का भाई मुश्ताक अफरीदी है. हमने मुश्ताक अफरीदी से भी संपर्क किया और उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तस्वीर में वे ही मौजूद हैं.
हमें जुनैद जमशेद के फ़ेसबुक अकाउंट पर वह फ़ोटो भी मिला जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान साथ नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं अफरीदी ने भी आमिर के साथ वाली फ़ोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इन दोनों फ़ोटो में अफरीदी बाल और दाढ़ी के साथ दिख रहे हैं.
हमारी अभी तक की जांच से यह तो स्पष्ट हो गया था कि आमिर खान के साथ लंबी दाढ़ी में खड़े शख्स मौलाना तारिक जमील ही हैं लेकिन वे जमैत ए उल के आतंकवादी नहीं बल्कि प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान हैं.
इसके बाद जब हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि यह फ़ोटो कब की है. तो हमें इस्लामिक उपदेशक तारिक जमील के कार्यक्रम को अपलोड करने वाले एक यूट्यूब चैनल के वीडियो से यह पता चला कि यह फ़ोटो 2012 की है जब आमिर खान हज की यात्रा पर गए हुए थे. वीडियो में इस्लामिक उपदेशक तारिक जमील ने आमिर खान के साथ हुई मुलाक़ात का जिक्र भी किया है और यह भी बताया है कि आमिर से उनकी मुलाक़ात पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने करवाई थी.
अजीत डोभाल के नाम से बने फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल