सोशल मीडिया पर ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सच मानते हुए व्यापक स्तर पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया की मॉर्गन फ्रीमैन द्वारा इस्लाम कबूल करने का दावा फ़र्ज़ी है.
क्या गुजरात में टिकट मिलते ही पीएम मोदी पर हमलवार हुए हार्दिक पटेल? फ़ैक्ट चेक
फेसबुक पर एक यूज़र ने मॉर्गन फ्रीमैन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने इस्लाम कबूल कर लिया।'
फ़ेसबुक पर यह दावा काफ़ी वायरल है.
ट्विटर पर भी इसी तस्वीर के साथ ये दावा वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया तो दावे की पुष्टि करती हुई कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. मॉर्गन फ्रीमैन हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हैं उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात मीडिया में सुर्ख़ियों में रहती है. लेकिन इस्लाम कबूल करने को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं थी.
अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन से जुड़ी हालिया ख़बरों को खंगालने पर 'द स्टार' की 20 नवम्बर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन फ्रीमैन ने क़तर में फ़ीफ़ा विश्व कप के शुभारंभ समारोह में एकता, उम्मीद और सहनशीलता का सन्देश देते हुए सबको भावुक कर दिया. उद्घाटन समारोह में मॉर्गन फ्रीमैन ने यूथ आइकन घनिम अल मुफ्ताह के साथ मंच साझा किया. फ़ीफ़ा विश्व कप के राजदूत मुफ्ताह एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं.
फ़ीफ़ा विश्व कप के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें फ्रीमैन और घनिम अल मुफ्ताह की बातचीत का वीडियो भी मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ क़तर में फ़ीफ़ा विश्व कप के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लेने पर मॉर्गन फ्रीमैन की काफ़ी आचोलना की जा रही है. तर्क दिया जा रहा है की क़तर सरकार मानव अधिकारों का उल्लंघन करती है और हाल ही में उसने LGBTQ समूह के अधिकारों की बात करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है. ऐसे में ऑस्कर विजेता अभिनेता का वहां जाने पर लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं.
अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन का विभिन्न धार्मिक रुचियों से ख़ासा लगाव रहा है. नेशनल जियोग्राफिक का शो 'द स्टोरी ऑफ़ गॉड' में मॉर्गन फ्रीमैन ने प्रस्तुतकर्ता की भूमिका निभाई थी. जिसमें उन्होंने विभिन्न धर्मों को की शुरुआत और उनसे जुड़ी प्रसिद्ध कथाओं पर बात की थी.
इसी शो से जुड़े एक इंटरव्यू में खुद के धर्म से सम्बंधित सवाल पर वह कहते हैं कि 'यह पता करना कि मैं किस धर्म के सबसे निकट हूं. यह मेरे लिए एक आंख खोलने वाला था, बस एक आश्चर्यजनक अहसास अगर मैं किसी धर्म का दावा कर सकता हूं जिसके पास मैं खुद को पता हूँ, तो वह पारसी धर्म है'.
कहीं भी बूम को मॉर्गन फ्रीमैन द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
क्या गुजरात में वोट के लिए महिला के पैरों में गिरे BJP नेता? फ़ैक्ट चेक