HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

घायल महिला की पुरानी तस्वीर को फ़र्ज़ी दावे के साथ मॉडल पूनम पांडेय से जोड़ा गया

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर 2018 की है और उत्तराखंड की ही एक अन्य महिला पूनम पांडेय की बेटी अर्शी पांडेय की है.

By - Devesh Mishra | 11 Nov 2021 8:21 PM IST

सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक सेट वायरल है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडेय (Poonam Pandey) की हैं. एक तस्वीर में एक महिला अत्यंत चोटिल अवस्था में हॉस्पिटल के बेड पर दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये महिला पूनम पांडेय है.

नवाब मलिक को कबाड़ विक्रेता के रूप में दिखाने वाली वायरल तस्वीर मॉर्फ़्ड है

ये तस्वीर हाल ही में पूनम पांडेय से जुड़ी एक खबर से जोड़कर वायरल की जा रही है.

ABP news की एक ख़बर के मुताबिक़ अभिनेत्री - मॉडल पूनम पांडेय ने मुंबई पुलिस में अपने पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के ख़िलाफ़ मारपीट का केस दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने सैम को हिरासत में ले लिया था. ख़बर के मुताबिक़ अभिनेत्री हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

'नोट में चिप' के फ़र्ज़ी दावे से ABP न्यूज़ की एडिटेड वीडियो क्लिप वायरल

इस फ़ोटो को फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'यह C ग्रेड की पूनम पांडे है जो अक्सर अपने उल जुलूल हरकतों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. यह हिंदुत्व को और हिंदुओं को हिंदू देवी देवताओं पर भी अभद्र टिप्पणी करती रहती है. फिर सेकुलरिज्म के ज्यादा चुल्ल मचने पर इन्होंने शमशाद अली उर्फ सैम बॉम्बे से निकाह किया. यह भूल गई कि शमशाद अली जिस धर्म का है वह धर्म कहता है कि महिलाएं तुम्हारी खेत हैं जैसे तुम अपने खेत में किसी भी रास्ते से जा सकते हो वैसे ही तुम अपनी महिलाओं में किसी भी रास्ते के प्रवेश कर सकते हैं फिर शमशाद अली एक बार और उन्हें बुरी तरह से कुटा था और अपने खेत में यानी अपनी बेगम में हर तरह से जबरदस्ती प्रवेश करने लगा फिर पुल्स केस हुआ. अननेचुरल के तहत केस दर्ज करवाया, बाद में समझौता हो गया. और इस बार शमशेद ने इन्हें इतनी बुरी तरह से कुटा कि इनका जबड़ा टूट गया इनकी आंख पर चोट आई इनके गर्दन में मोच आई अभी अस्पताल में भर्ती हैं. जय सेकुलरिज्म जय चुल्ल!!'.



Full View

ये फ़ोटो इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर वायरल है.


ट्विटर पर भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है.

फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिये इसे रिवर्स इमेज सर्च किया. साधारण रिवर्स इमेज सर्च में इस तस्वीर से जुड़ा कोई भी रिज़ल्ट नहीं मिला.

इमेज के साथ सर्च बार में 'Poonam pandey' लिखकर सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसे 24 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था 'Poonam Pandey। Arsha Pandey hospital viral video.' वीडियो में बिल्कुल वही तस्वीर दिख रही थी जिसे पूनम पांडे का बताकर वायरल किया जा रहा है.

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर अखिलेश यादव के नाम से किया गया ट्वीट फ़ेक है


हमने वीडियो के कैप्शन से मदद लेकर गूगल कीवर्ड सर्च किया तो हमें पूनम पांडेय और अर्शी पांडेय से जुड़ी खबरें मिल गईं. ये घटना 2018 की है.

अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के रूप में शेयर की गई पुरानी तस्वीरें

15 सितम्बर 2018 की Dainik jagran की एक ख़बर के मुताबिक़ उत्तराखंड के गोरापड़ाव में 26 अगस्त 2018 को एक व्यापारी के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने बेरहमी से उसकी पत्नी पूनम पांडेय की हत्या कर दी और उसकी बेटी अर्शी को अधमरी हालत में छोड़कर भाग गये. ये वही अर्शी पांडेय है जिसकी तस्वीर को अब अभिनेत्री पूनम पांडे से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.


ख़बर के मुताबिक़ हाईकोर्ट ने इन मामले की जाँच के लिये एसआईटी का गठन किया था. हमने वायरल तस्वीर और 2018 के यूट्यूब वीडियो के स्क्रीनशॅाट के बीच एक तुलना की. दोनों तस्वीरें बिल्कुल एक हैें.


श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का वीडियो सीता द्वारा इस्तेमाल की गई शिला के रूप में वायरल

Times of India की एक रिपोर्ट में मृतक महिला की पहचान पूनम पांडे और उसकी बेटी की पहचान आशा पांडे के रूप में की गई है.

बूम को उत्तराखंड से जुड़ी इस घटना की अन्य रिपोर्ट भी यहाँ, यहाँ मिली हैं जिनमें अर्शी पांडे की हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान की तस्वीरें हैं जो वायरल तस्वीर से मिलती जुलती हैं.

तस्वीर में दिख रही घायल महिला के नाम की बूम स्वतंत्र रूप से पहचान करने में असमर्थ था, क्योंकि विभिन्न समाचार रिपोर्टों ने उसकी पहचान आशा पांडे, अर्शा पांडे और अर्शी पांडे के रूप में की है. हालांकि, हम यह पता लगाने में कामयाब रहे कि तस्वीर पुरानी है, और उसमें दिख रही महिला पूनम पांडे नहीं है.

Tags:

Related Stories