HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

न्यूज आउटलेट ने X पर Apple से जुड़ी सटायर पोस्ट को सच मानकर प्रकाशित किया

बूम ने पाया कि जॉन योंगफूक Apple के कर्मचारी नहीं हैं. उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि iOS 26 के Liquid Glass डिजाइन को लेकर Apple द्वारा उन्हें निकाल दिए जाने का उनका पोस्ट एक व्यंग्य था.

By -  Anmol Alphonso |

13 Jun 2025 6:16 PM IST

डिजिटल उद्यमी जॉन योंगफूक ने एक्स पर नौकरी से निकाले जाने के दावे से व्यंग्यात्मक पोस्ट किया है. जिसे कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने सच मानकर खबर के रूप मे चलाया है. योंगफूक ने पोस्ट में लिखा है कि उन्हें और उनकी डिजाइन टीम को Apple ने iOS 26 के 'Liquid Glass’ डिजाइन के अनावरण के बाद निकाल दिया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया गया कि योंगफूक कभी Apple के कर्मचारी नहीं थे. उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि उनका पोस्ट एक व्यंग्य था. 

Apple ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में 'Liquid Glass’ नाम से एक नया यूजर इंटरफेस पेश किया है, अपने नए फीचर्स के चलते यह iOS को अधिक "Glassy" रूप देता है.  इस डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. 

वायरल दावा : Apple ने Liquid Glass डिजाइनर को नौकरी से निकाला

जॉन योंगफूक ने 10 जून 2025 को X पर इंग्लिश में पोस्ट किया, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'आज मुझे Apple से निकाल दिया गया. मैं और मेरी डिजाइन टीम ने पिछले 18 महीनों से एकाग्र रूप से सिर्फ यह परीक्षण किया कि जब फोररग्राउंड एलिमेंट्स फोकस में हों, तब बैकग्राउंड पर विभिन्न स्तर का गॉसियन ब्लर कैसा दिखता है. यदि आप ब्लर, ग्लास लिक्विड, Grass या FUR UI स्पेस में विशेषज्ञों की तलाश में हैं, तो मुझे बताइए.'

यह पोस्ट व्यंग्यात्मक थी लेकिन भारतीय मीडिया आउटलेट्स जैसे कि रिपब्लिक टीवी, न्यूज 24इंडिया टीवी और गैजेट्स 360 हिंदी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रकाशित किया. रिपोर्ट में आउटलेट ने दावा किया  Apple ने iOS 26 के 'Liquid Glass' डिजाइन के पीछे की टीम को निकाल दिया है. 

पड़ताल में क्या मिला ? 

जॉन योंगफूक का Apple से कोई संबंध नहीं 

जॉन योंगफूक की X और LinkedIn प्रोफाइल में Apple के साथ काम करने या किसी डिजाइनिंग टीम का नेतृत्व करने जैसी कोई बात नहीं लिखी है.  उनकी BIO में वे Bannerbear के संस्थापक बताये गए हैं, जो ऑटोमेटेड इमेज जनरेशन के लिए एक SaaS प्लेटफार्म है, और वे पूर्व में Aviva में काम कर चुके हैं. 

योंगफूक का स्पष्टीकरण

इसके अलावा, योंगफूक ने 11 जून 2025 को X पर स्पष्ट किया कि उनका पहले का पोस्ट ‘व्यंग्य’ था, यह कोई वास्तविक घटना नहीं है. 

WWDC 2025  में 'Liquid Glass' का लोकार्पण कार्यक्रम 

 WWDC 2025 की मुख्य प्रस्तुति में Liquid Glass डिजाइन को Alan Dye ने पेश किया था, जो Apple की Human Interface Design टीम में डिजाइन निदेशक हैं. 



Tags:

Related Stories