HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मीडिया हाउस का फ़र्ज़ी दावा, CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम नहीं है

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स शेख हामिद मोहम्मद ने बूम को स्पष्ट किया कि यह फुटेज उनका ही है और इस दौरान वे मस्जिद में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

By -  Runjay Kumar |

11 May 2023 4:40 PM IST

बीते 9 मई को कई हिंदी मीडिया आउटलेट्स ने एक सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए यह दावा किया कि "उत्तरप्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को ओडिशा में देखा गया है".

हालांकि बूम ने जांच में पाया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स ओडिशा के बारगढ़ जिले के सोहेला तहसील के रहने वाले शेख हामिद मोहम्मद हैं. उन्होंने बूम को बताया कि "टीवी चैनल्स जिसे गुड्डू मुस्लिम बता रहे हैं, असल में वह मैं हूं. यह दृश्य उस दौरान का है, जब मैं मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए जा रहा था".

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर हत्याकांड का आरोपी और पांच लाख का इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम अभी तक फ़रार है. यूपी पुलिस उसकी तलाश के लिए ऑपरेशन चला रही है. हालांकि न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार गुड्डू मुस्लिम को आखिरी बार ओडिशा में देखा गया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ़ की टीम ने ओडिशा में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी.

मीडिया आउटलेट्स ने क़रीब 15 सेकेंड के एक सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए यह वायरल दावा किया है. सीसीटीवी में एक व्यक्ति हल्का लंगड़ा कर और अपनी बांह को समेटते हुए चलता दिखाई दे रहा है. साथ ही वीडियो में 11 अप्रैल 2023 की तारीख़ भी मौजूद है.

नवभारत टाइम्स ने यूट्यूब पर “Guddu Muslim Location: Odisha में गुड्डू मुस्लिम, CCTV Video पर कई सवाल” हेडिंग के साथ प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज को शामिल कर वायरल दावा किया है.



वहीं न्यूज़18 राजस्थान ने भी सीसीटीवी फुटेज को इसी तरह के दावों के साथ अपने वीडियो रिपोर्ट में शेयर किया है.



इसके अलावा इंडिया टीवी, टीवी9 भारतवर्ष, न्यूज़ नेशन ने भी अपने वीडियो रिपोर्ट्स में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति को गुड्डू मुस्लिम ही बताया है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें उड़िया न्यूज़ वेबसाइट ओटीवी ख़बर पर 9 मई को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में क़रीब 2 मिनट 15 सेकेंड एक वीडियो भी मौजूद था. वीडियो में सीसीटीवी फुटेज वाले दृश्य भी मौजूद थे. फुटेज में मौजूद तारीख के अनुसार, यह दृश्य 11 अप्रैल 2023 का है. वीडियो रिपोर्ट में बताया गया था कि कई न्यूज़ चैनलों ने यह दावा किया है कि फुटेज में दिख रहा व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम है. जबकि वह ओडिशा के बारगढ़ जिले के सोहेला तहसील का रहने वाला शेख़ हामिद मोहम्मद है.



वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, वायरल फुटेज उस वक्त का है जब शेख़ हामिद मोहम्मद सोहेला तहसील के मस्जिद में नमाज़ पढ़ने जा रहे थे. साथ ही रिपोर्ट में शेख़ हामिद का बयान भी मौजूद था, जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि उनके वीडियो को गुड्डू मुस्लिम बताकर चलाया जा रहा है.

इसके अलावा वीडियो रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि बीते अप्रैल महीने में गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा के पुरी जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद यूपी पुलिस की टीम ने पहले पुरी और बाद में बारगढ़ जिले में छापेमारी की थी.

हमें इस दौरान इंडिया टुडे सहित कई अन्य वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इन रिपोर्ट्स में भी बताया गया था कि पुलिस को 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा में छिपे होने की सूचना मिली थी. इस दौरान पुलिस ने राजा खान नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ की थी.

जांच में हमने शेख़ हामिद मोहम्मद से भी संपर्क किया. शेख़ हामिद मोहम्मद ने बूम को बताया कि “वायरल फुटेज में दिख रहा शख्स मैं ही हूं. मैं इस दौरान नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में दाख़िल होता हुआ दिख रहा हूं".

इस दौरान उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए यह भी बताया कि “थोड़े दिनों पहले यूपी एसटीएफ़ की टीम मस्जिद में भी आई थी. इसलिए हो सकता है कि यूपी एसटीएफ़ को मस्जिद की तरफ़ से सीसीटीवी फुटेज दिए जाने के बाद ही यह वायरल हुआ हो”.

हमने इस दौरान इंटरनेट पर मौजूद गुड्डू मुस्लिम की तस्वीर और शेख हामिद मोहम्मद की तस्वीर का भी मिलान किया. आप नीचे दोनों की तस्वीरें देख सकते हैं.



सांप्रदायिक रंग देकर वायरल हो रहा वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है

Tags:

Related Stories