सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और उसकी लाश की तस्वीर है. वायरल तस्वीरों के इस कोलाज को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि बख्तियारपुर के 19 वर्षीय आर्मी जवान कमलेश ने देश के लिए हाल ही में अपना जीवन न्योछावर कर दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें हालिया नहीं बल्कि तीन साल पुरानी हैं.
टीएमसी-भाजपा के बीच झड़प का पुराना वीडियो गुजरात के मोरबी से जोड़कर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट की है.
फ़ेसबुक पर ये कोलाज काफ़ी वायरल है जिसे यहां भी देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्डस की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो 15 सितंबर 2019 को प्रकाशित न्यूज़18 हिन्दी की रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़, पटना के बख्तियारपुर के लखनपुरा गांव के रहने वाले 19 साल के जवान कमलेश कुपवाड़ा में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हो गए थे.
ईटीवी भारत की 14 सितंबर 2019 की रिपोर्ट में मृतक कमलेश की कई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है जिसमें से एक कोलाज में दिख रही तस्वीर भी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कमलेश कुमार 14 महीने पहले ही सेना में भर्ती हुए थे. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग कुपवाड़ा में हुई थी. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के साथ गोलाबारी में कमलेश शहीद हुए, हालांकि रिपोर्ट में इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.
15 सितंबर 2019 को प्रकाशित जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीनगर के कुपवाड़ा ज़िले में डयूटी के दौरान शहीद हुए लखनपुरा निवासी 19 वर्षीय कमलेश कुमार सिंह की अंतिम यात्रा में भारी तादाद में लोग शरीक हुए. शहीद जवान की अंतिम यात्रा में तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री रविशंकर भी पहुंचे थे.
T20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद वायरल हुए खिलाड़ियों के पुराने वीडियोज