HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मलयालम अभिनेत्री अनिका विक्रमण की तस्वीरें फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावों से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. ये तस्वीरें मलयालम अभिनेत्री अनिका विक्रमण की हैं, जिन्होंने अपने पूर्व प्रेमी अनूप पिल्लई पर हिंसा करने का आरोप लगाया था.

By -  Runjay Kumar |

20 April 2023 2:48 PM IST

सोशल मीडिया पर विचलित करने वाली तस्वीरों का एक कोलाज काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल कोलाज में एक युवती के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चोट के निशान हैं. कोलाज को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि "अंगिकता विजय नाम की इस हिंदू युवती के साथ उसके मुस्लिम प्रेमी ने हिंसा की है".

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. ये तस्वीरें मलयालम अभिनेत्री अनिका विक्रमण की हैं, जिन्होंने अपने पूर्व प्रेमी अनूप पिल्लई पर हिंसा करने का आरोप लगाया था.

वायरल कोलाज में तीन तस्वीरें शामिल हैं. तीनों तस्वीरों में विचलित करने वाले दृश्य शामिल हैं. इसलिए हम यहां उन तस्वीरों का विवरण नहीं दे रहे हैं.

फ़ेसबुक पर यह कोलाज लंबे हिंदी कैप्शन के साथ वायरल है, जिसमें लिखा हुआ है “अंगिकता विजय नाम की कम्युनिस्ट सेक्युलर हिन्दू लड़की को अब्दुल से प्यार हुआ और स्वर्ग जाना चाहती थी लेकिन अब्दुल ने जीते जी नर्क दिखा दिया ये है हिन्दू मुस्लिम का प्यार ! जिंदा हो या मरे हिन्दू लड़के या लड़की नर्क का दर्द भोगते हैं ,घर जाकर हमने बहुत कुछ समझाया हमें हिन्दू मुस्लिम भाई भाई कहकर गाली देकर भेजा गया, 8 महीने बाद परिणाम”.

वायरल तस्वीर से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 7 मार्च 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल कोलाज में शामिल एक तस्वीर फ़ीचर इमेज के रूप में भी मौजूद थी.



इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मलयालम अभिनेत्री अनिका विक्रमण ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट के जरिए पूर्व प्रेमी अनूप पिल्लई पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि वह फ़ेसबुक पोस्ट अब मौजूद नहीं है.

अनिका विक्रमण ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा था कि “मैं अनूप पिल्लई नाम के एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी, जिसने मेरे साथ मानसिक और शारीरिक तौर पर हिंसा की थी. अनूप ने मुझे पहली बार चेन्नई में पीटा था. पीटने के बाद उसने मेरे पैरों में गिरकर मुझसे माफ़ी मांगी थी. लेकिन दूसरी बार उसने मुझे फ़िर से पीटा, जिसके बाद मैंने बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई थी”.

आगे अनिका ने लिखा था, “शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया क्योंकि अनूप ने पुलिस को रिश्वत दी थी. मुझे कई सालों से धोखा मिला था, इसलिए मैंने उसे छोड़ने का निर्णय लिया लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था. उसने मेरे फ़ोन को भी तोड़ दिया. इतना ही नहीं वह अपने लैपटॉप में मेरे व्हाट्सएप को कनेक्ट करके मेरे मैसेज भी देखता था”.

आगे अनिका ने यह भी बताया था कि “उसने यह सब जानकारी इसलिए पोस्ट की, क्योंकि उसे धमकियां मिल रही थी और उसके परिवार के बारें में गलत बातें फैलाई जा रही थी. अनिका के अनुसार अनूप पिल्लई फ़रार है और वह वर्तमान में न्यूयॉर्क में रह रहा है”.

हमें हिंदुस्तान टाइम्स, एएनआई और एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी इस मामले से संबंधित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी अनिका विक्रमण के उसी फ़ेसबुक पोस्ट के जरिए से जानकारी दी गई थी, जो अब मौजूद नहीं है. 



इस दौरान हमने अनिका विक्रमण के उस फ़ेसबुक पोस्ट के बारें में भी पता करने की कोशिश की, तो हमें न्यूज़ 18 की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट मिला. इस पोस्ट में तीनों तस्वीरें मौजूद है, जो वायरल कोलाज में भी शामिल हैं.

हमें अनिका विक्रमण के नाम से बने एक फ़ेसबुक अकाउंट पर 9 मार्च 2023 को किया गया एक फ़ेसबुक पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने उक्त पोस्ट को हटाने के कारणों का भी उल्लेख किया था.



जांच में हमें मलयाली न्यूज़ पोर्टल माध्यमम की वेबसाइट पर 24 मार्च 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में अनूप पिल्लई का पक्ष मौजूद था. साथ ही अनूप और अनिका के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी मौजूद था. हालांकि हम उक्त चैट के स्क्रीनशॉट की पुष्टि नहीं करते हैं.

हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीरें अनिका विक्रमण की हैं और उन्होंने फ़ोटो के साथ किए गए पोस्ट में ऐसी कोई बात नहीं कही थी, जिसका जिक्र वायरल दावे में किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान हम इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे कब और कहां मामला दर्ज हुआ एवं पुलिस ने अनूप को कब गिरफ़्तार किया था, यह पता नहीं लगा पाए. साथ ही बूम इस बात की पुष्टि भी नहीं करता है कि अनिका विक्रमण द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं या गलत.

Tags:

Related Stories