यूपी में छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी के मुस्लिम होने का दावा गलत है
बूम ने पाया कि यूपी के उन्नाव में हुई इस घटना में आरोपी का नाम आकाश है. घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्रा यौन उत्पीड़न के आरोपी को पीटती नजर आ रही है. इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव की इस घटना में आरोपी युवक का नाम अलीम शेख है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि आरोपी का नाम आकाश है. उन्नाव पुलिस ने बूम से पुष्टि की कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
क्या है वायरल दावा
फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ बड़े पैमाने पर वायरल है. वीडियो में युवती सार्वजनिक रूप से कथित आरोपी के साथ मारपीट करते और अपशब्द बोलते दिख रही है. (आर्काइव लिंक)
एक एक्स यूजर ने इसको शेयर करते हुए लिखा, "..उन्नाव में अलीम शेख एक सनातनी छात्रा को फंसाने का प्रयास कर रहा था, नंबर मांग रहा था.अंततः छात्रा ने स्वयं इसको सबक सिखाया.." (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
न्यूज रिपोर्ट और आधिकारिक बयानों के जरिए हमने पाया कि इसके साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. आरोपी का नाम आकाश है जो कि ई-रिक्शा चालक है.
आरोपी का नाम आकाश है
गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें उन्नाव की इस घटना से संबंधित कई खबरें (यहां, यहां और यहां) मिलीं, जिनमें आरोपी शख्स की पहचान 20 वर्षीय आकाश के रूप में की गई थी. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 19 जुलाई की उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित पोनी रोड की है.
छात्रा का आरोप था कि स्कूल आते-जाते वक्त वह युवक उसे परेशान कर रहा था, जिसके चलते छात्रा ने उसकी पिटाई की. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक की पहचान ब्रह्मनगर गंगाघाट कोतवाली निवासी आकाश के रूप में हुई, जो कि एक ई-रिक्शा चालक है.
खबरों में पुलिस के हवाले से यह भी बताया गया कि छात्रा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहती थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उस पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर चालान कर दिया.
उन्नाव पुलिस ने किया सांप्रदायिक दावे का खंडन
उन्नाव पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से कई सबंधित पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि मामले में गंगाघाट थाना क्षेत्र निवासी आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की गई है.
पुष्टि के लिए हमने गंगाघाट पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम से वायरल सांप्रदायिक दावे का खंडन करते हुए बताया कि "वायरल दावा फेक है. आरोपी कुर्मी समाज से आता है."
इसके अलावा बूम ने U NEWS UP नाम के स्थानीय चैनल से संपर्क किया जिन्होंने पीड़िता से बातचीत की थी. स्थानीय रिपोर्टर ने बताया कि पीड़िता हिंदू समुदाय से है.