सोशल मीडिया पर एक कार्टून (Cartoon) को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि इसे मशहूर अमेरिकन कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन (Ben Garrison) ने बनाया है. वायरल कार्टून का टाइटल है 'Lipstick on pig'. वायरल कार्टून में एक बड़े आकार के सुअर की तस्वीर है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा लगाया गया है. इसी कार्टून में सुअर के ढेर सारे बच्चे स्तनपान करते नज़र आ रहे हैं जिनमें भारतीय मीडिया के अलग-अलग चैनलों का लोगो लगाया गया है.
सोमनाथ मंदिर के वीडियो को काशी विश्वनाथ मंदिर बताकर शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर कहा जा रहा है कि ये भारतीय मीडिया का वर्तमान स्वरूप है. कार्टून के साथ टेक्स्ट लिखा है 'मशहूर अमेरिकन कार्टूनिस्ट Ben Garrison ने वर्तमान भारतीय मीडिया का एक कार्टून के माध्यम से व्यक्त किया है.'
फ़ेसबुक पर इस कार्टून को शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया "भारतीय मीडिया का सटीक चरित्र चित्रण"
ये कार्टून इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल कार्टून की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च तो बेन गैरिसन का बनाया 'Lipstick on pig' नाम से ऑरिजन कार्टून मिल गया. इसे 8 मार्च 2016 को अपलोड किया गया था. इस कार्टून में हिलेरी क्लिंटन को एक मादा सुअर के रूप में दिखाया गया है और उसके छोटे-छोटे बच्चों को स्तनपान करते दिखाया गया है जिन पर धोखा, क्रोनी कैपिटलिज्म और लॉबीस्ट जैसे लेबल चिपकाये हैं.
ये कार्टून तब बनाया गया था जब हिलेरी क्लिंटन अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही थीं.
पीएम मोदी और इमरान खान को साथ में भोजन करते दिखाती फ़र्ज़ी तस्वीर वायरल
गैरिसन ने बिल्कुल इसी कार्टून को एक ब्लॉगपोस्ट में पोस्ट किया है जिसका टाइटल है 'Lipstick on a pig, बेन गैरिसन का नया कार्टून'.
बूम ने वायरल कार्टून के संबंध में गैरिसन से संपर्क किया उन्होंने बताया कि ये वायरल कार्टून उन्होंने नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि "मेरे कार्टून को किसी ने अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर एडिट किया है."
शाहरुख़ खान ने कभी यह बयान दिया ही नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है
बेन गैरिसन और मोदी नाम से एक कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि वायरल कार्टून में नरेन्द्र मोदी की जिस तस्वीर का प्रयोग किया गया है वो नई नहीं है. ये तस्वीर 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने बताया कि उनके ही एक कार्टून को फोटोशॉप करके ये वायरल कार्टून बनाया गया है.
भुट्टा खाते हुए इंदिरा गाँधी की एक तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की ये कार्टून उन्होंने 2010 में उनके 60वें जन्मदिन पर बनाया था जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. बूम ने सतीश आचार्य से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि "किसी ने मेरे कार्टून से नरेन्द्र मोदी का चेहरा एडिट कर गैरिसन के कार्टून में लगा दिया है."