'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ शेयर की जा रही है. तस्वीर में किसी थिएटर के अंदर का दृश्य है, जिसमें आमिर खान, मोना सिंह, उदयनिधि स्टालिन और नागा चैतन्य एकसाथ बैठे हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रीमियर में आमिर खान की मौजूदगी के बावजूद थिएटर खाली रहा और कोई फ़िल्म देखने नहीं आया.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा ग़लत है. असल में, यह तस्वीर चेन्नई के सत्यम थिएटर में 7 अगस्त को हुई एक प्रेस मीट इवेंट के दौरान की है.
गौरतलब है कि आमिर खान अभिनीत फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर है. अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर के कथित बयानों के आधार पर फ़िल्म का बहिष्कार करने का आह्वान लम्बे समय से किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक मुहिम के तहत फ़िल्म को नहीं देखने की अपील की जा रही है.
बीजेपी नेता के 'वंदे मातरम्' गाने में चूक का वायरल वीडियो 3 साल पुराना है
अभिनेता और फ़िल्म क्रिटिक के.आर.के ने ट्विटर पर तस्वीर के साथ लिखा, "ये थी एक फ्री शो की स्थिति, जो टेक्नीशियन और बॉलीवुड के लोगों के लिए आयोजित की गई थी. लेकिन थिएटर खाली था. जब लोग फ़्री में फ़िल्म देखने नहीं आ रहे, तो पैसे खर्च करके कैसे आएंगे."
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया कि "लाल सिंह चड्ढा के प्रीमियर में आमिर खान के बुलावे पर, आमिर खान के खुद थिएटर में होने के बावजूद भी थिएटर खाली रहा. हम फिल्म फ्लॉप करवा रहे थे इधर तो प्रीमियर ही फ्लॉप साबित के हो गया."
पोस्ट यहां देखें.
अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
बिहार के सियासी घटनाक्रम के बीच वायरल 'नीतीश सबके हैं' पोस्टर दो साल पुराना है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा. इस दौरान हमें हूबहू तस्वीर 'टीम आमिर खान' नाम के फ़ेसबुक पेज पर मिली.
7 अगस्त 2022 के इस पोस्ट में नागा चैतन्य, उदयनिधि स्टालिन को टैग और मोना सिंह और आमिर खान हैशटैग के साथ कैप्शन में बताया गया है कि तस्वीर चेन्नई में हुई प्रेस मीट की है.
इससे हिंट लेते हुए हमने आगे खोज की तो चेन्नई विज़न नामक वेबसाइट पर प्रेस मीट इवेंट की फ़ोटो गैलरी मिली. इसमें 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म के कलाकारों को ठीक वैसे ही कपड़ों में देखा जा सकता है जैसे उन्हें वायरल तस्वीर में देखा गया है.
सिनेमा एक्सप्रेस की 7 अगस्त 2022 की रिपोर्ट के कवर इमेज में भी मोना सिंह, नागा चैतन्य, उदयनिधि स्टालिन और आमिर खान को उसी वेशभूषा में देखा जा सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई के सत्यम थिएटर में आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा' की पूरी टीम तमिल प्रेस मीट के लिए शहर में मौजूद थी. इस दौरान पूरे थिएटर में फ़िल्म के बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए थे. फिल्म का तमिल वर्ज़न उदयनिधि स्टालिन की रेड जायंट मूवीज द्वारा वितरित किया गया है.
एक अन्य तमिल न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म को तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन की रेड जायंट मूवीज़ द्वारा रिलीज किया जा रहा है. इस फ़िल्म से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चेन्नई में की गई.
इस इवेंट की अन्य तस्वीरें फ़िल्ममेकर डॉनबाला बालाजी नाम के ट्विटर हैंडल से भी शेयर की गई हैं. ट्वीट में बताया गया है कि यह तस्वीरें चेन्नई प्रेस मीट इवेंट की हैं.
बूम ने 7 अगस्त को चेन्नई के सत्यम थिएटर में आयोजित प्रेस मीट इवेंट में हिस्सा लेने वाले एक फ़िल्म समीक्षक से संपर्क किया. जो उसी प्रेस मीट के दौरान मौजूद थे. अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने हमें पुष्टि की कि वायरल तस्वीर 7 अगस्त को चेन्नई के सत्यम थिएटर में आयोजित प्रेस मीट इवेंट के दौरान की है.
उन्होंने बताया कि " मीडिया ने फ़िल्म का अच्छे तरीके से स्वागत किया. आमिर जी के बारे में बाक़ी सभी ख़बरें फ़ेक हैं. हाँ कुछ लोग बहिष्कार कर रहे हैं लेकिन वे इंडस्ट्री से नहीं हैं. देखते हैं फ़िल्म कैसा प्रदर्शन करती है."
"सत्यम थिएटर में आम लोगों के लिए 30 मिनट की स्क्रीनिंग के साथ प्रेस मीट मीट आयोजित हुई थी. फिर सवाल और चर्चा शुरू हुई, उसके बाद कुछ क़रीबी लोगों को पूरी फ़िल्म दिखाई गई."
क्या राष्ट्रपति भवन में मांसाहारी दावत पर लगा पूर्ण प्रतिबंध? फ़ैक्ट चेक
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने गुरुवार को खाली थिएटर हॉल के वीडियो और BookMyShow की साइट पर ढेरों अनसोल्ड टिकट दिखाने वाले स्क्रीनशॉट शेयर किये थे. हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से उन दावों की पुष्टि नहीं कर सकता.
'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार करने के ट्रेंड के बीच आमिर खान ने कहा है कि अगर उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो उन्हें खेद है. उन्होंने लोगों से फिल्म का बहिष्कार नहीं करने को कहा है.
बता दें कि आमिर खान की फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में रिलीज़ हुई टॉम हैंक्स अभिनीत हॉलीवुड क्लासिक फ़िल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक एडाप्टेशन है.
(एडिशनल रिपोर्टिंग – अनमोल अल्फोंसो)