हाल ही में आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर लॉन्च हुआ. फ़िल्म के ट्रेलर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियायें हैं. इधर, सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी समूह इस फ़िल्म को बायकाट करने का आह्वान कर रहे हैं.
इस बीच अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया रहा है कि करीना कपूर ने कहा है, दर्शक उनकी आगामी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा देखें या न देखें इससे उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. यह वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का है और इसका फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा से कोई संबंध नहीं है.
वायरल वीडियो में रोती बिलखती दिख रही महिला कौन है?
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "लाल सिंह चड्ढा आप देखो चाहे न देखो हमे कोई फर्क नही पड़ता- करीना खा."
पोस्ट यहां देखें.
इसी कैप्शन के साथ एक अन्य यूज़र ने वीडियो पोस्ट किया.
पोस्ट यहां देखें.
Sidhu Moosewala Murder: आर्मी जवान की अंतिम यात्रा का वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. यह वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का है और इसका फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा से कोई संबंध नहीं है.
हमने संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर वीडियो सर्च किया तो हमें इस वीडियो का फुल वर्ज़न मोजो स्टोरी के यूट्यूब चैनल पर 13 अगस्त 2020 को अपलोड हुआ मिला.
8 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में अभिनेत्री करीना कपूर और पत्रकार बरखा दत्त नेपोटिज्म के मुद्दे पर चर्चा करती हैं.
इस वीडियो में 3 मिनट 38 सेकंड पर बरखा दत्त करीना कपूर से नेपोटिज्म (परिवारवाद) पर सवाल करते हुए कहती हैं कि "जिस तरह से मैं इसे देखती हूं करीना, आपको निश्चित रूप से एक आसान शुरुआत मिलेगी, आपको निश्चित रूप से और ज़्यादा दरवाजे खुले मिलेंगे, लेकिन अगर दर्शक आपको पसंद नहीं करते हैं, तो आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते."
इस पर प्रतिक्रिया देती हुई करीना कहती हैं कि "दर्शकों ने हमें बनाया है, हमें किसी और ने नहीं बनाया है. जो लोग उंगली उठा रहे हैं, इन्होने ही नेपोटिस्टिक (भाई-भतीजावादी) को स्टार बनाया है. आप जा रहे हो ना फ़िल्म देखने. तो मत जाओ. किसी ने ज़बरदस्ती नहीं की है."
आज तक की 10 अगस्त 2020 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात करते हुए करीना ने कहा कि दर्शकों ने ही स्टार किड्स को स्टार बनाया है. आप फ़िल्म देखने मत जाओ. आपके ऊपर किसी ने दबाव नहीं डाला है.
रिपोर्ट के अनुसार, करीना के इस बयान के बाद इंटरनेट पर उन्हें तब काफ़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
कुत्ता प्रकरण: IAS दंपत्ति के तबादले से जोड़कर वायरल वीडियो का सच ये है