Sidhu Moosewala Murder: आर्मी जवान की अंतिम यात्रा का वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की अंतिम यात्रा का बताया जा रहा है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से ही उससे जुड़े वीडियो और पोस्ट तमाम तरह के दावों के साथ वायरल हैं.
बूम ने पाया कि वीडियो अक्टूबर 2021 का है जिसका सिद्धू मूसेवाला से कोई संबंध नहीं है.
कुत्ता प्रकरण: IAS दंपत्ति के तबादले से जोड़कर वायरल वीडियो का सच ये है
फ़ेसबुक पर एक Gujjar Vijay Naagar यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'Antim yatra Sidhu Moose wala...R.i.p 29/5/2022'.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकालकर सर्च किया तो bharat chaitanya नामक यूट्यूब चैनल पर एक शॉर्ट्स मिला है जो 22 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया था. इसी वीडियो को सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा बताया जा रहा है.
शॉर्ट्स पर अंग्रेज़ी कैप्शन का हिन्दी अनुवाद है, 'दो आतंकियों के मारे जाने के बाद वीरगति प्राप्त करने वाले कर्णवीर सिंह का अंतिम संस्कार' (funeral of Karnveer Singh😭, who got VEERGATI after two terrorist killed).
वायरल वीडियो में रोती बिलखती दिख रही महिला कौन है?
इसके आधार पर हमने न्यूज़ रिपोर्ट खोजी तो न्यूज़18 हिन्दी की 21 अक्टूबर 2021 की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार,' मध्य प्रदेश के सतना (Satna) का एक वीर जवान कर्णवीर सिंह जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद (Martyr) हो गया.'
इसके बाद बूम को इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 20 अक्टूबर 2021 का ट्वीट भी मिला.
अंत में बूम ने सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा की वीडियोज़ खोजी तो BBC की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जो वायरल वीडियो से बिल्कुल अलग है.
प्रयागराज में लाठीचार्ज का पुराना वीडियो ज्ञानवापी सर्वे से जोड़कर वायरल