सोशल मीडिया पर पानी में तैरती एक लंबी नाव का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो देव दीपावली के दिन भारत के केरल राज्य में एक साथ 240 नाव का है. लोग इसे काफ़ी शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दक्षिण चीन के यूलोंग नदीपर आयोजित 12वें पर्यटन दिवस का है. केरल से इसका कोई सबंध नहीं है.
ABP ओपिनियन पोल का पुराना एडिटेड वीडियो हिमाचल में कांग्रेस की जीत के दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'जय श्री राम 🙏 देव दीपावली का दृश्य, 240 नावों के साथ, केरल राज्य।'
फ़ेसबुक पर यह वीडियो इसी दावे के साथ काफ़ी वायरल है. जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
यूट्यूब पर भी यह वीडियो केरल के दावे से वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो से स्क्रीनग्रेब निकालकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया तो यूट्यूब पर एक वीडियो मिला. 4 जुलाई 2022 को 'न्यू चाइना डेली' चैनल पर अपलोड वीडियो, वायरल वीडियो से काफ़ी मिलता जुलता है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया,'दक्षिण चीन के गुआंग्शी में एक नदी के किनारे चमकता हुआ ड्रैगन, यह स्थानीय अधिकारियों द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित एक लालटेन नाव परेड है.'
इससे हमें अंदाजा हो गया है कि वायरल वीडियो चीन से हो सकता है.
आगे एक गुआंग्शी प्रांत की आधिकारिक वेबसाईट पर 20 मई 2022 की रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार 80 बांस के राफ़्ट को जोड़कर 70 मीटर लंबा गोल्डन ड्रैगन बनाकर गुआंग्शी ज़ुआंग प्रांत की यूलोंग नदी में तैराया गया.
रिपोर्ट में इस्तेमाल ही गई तस्वीरें बहुत हद तक वायरल वीडियो के समान हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ड्रैगन बोट को यूलोंग नदी में चलाया गया था. वेबसाइट में आगे लिखा है, "इस गतिविधि को 12वें चीन पर्यटन दिवस के जश्न के रूप में आयोजित किया गया था."
एक अन्य चीनी वेबसाईट ग्लोबल लिंक के अनुसार दक्षिण चीन के गुआंग्शी की यूलोंग नदी पर 88 बांस राफ्ट से युक्त एक 'गोल्डन ड्रैगन' ने सैर की. पिछले कुछ समय में पर्यटकों को आकर्षित करने का लोकप्रिय तरीका साबित हुआ.
हालांकि हम राफ़्टों की संख्या और ड्रैगन की लंबाई का सही-सही पता नहीं लगा सके.
क्या ऋषि सुनक ने कहा कि वे भारत दौरे पर ताजमहल नहीं, अयोध्या जाएंगे? फ़ैक्ट चेक