ABP ओपिनियन पोल का पुराना एडिटेड वीडियो हिमाचल में कांग्रेस की जीत के दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और असल वीडियो 2017 चुनाव का है जिसमें बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई थी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी की जीत की भविष्यवाणी करने वाला एबीपी न्यूज़ ओपिनियन पोल का एक पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह हालिया ओपिनियन पोल कांग्रेस पार्टी को हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 में जीत हासिल करते दिखाता है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और असल वीडियो 2017 चुनाव के समय का है जिसमें बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई थी.
फ़र्ज़ी ट्विटर हैन्डल से किये गए ट्वीट को 'आप' नेताओं ने असल मानकर रिट्वीट किया
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर, 2022 को होने वाले हैं और मतगणना 8 दिसंबर, 2022 को की जाएगी.
वायरल वीडियो में एबीपी न्यूज़ एंकर एक ओपिनियन पोल दिखाती हुई नज़र आती हैं जिसमें कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया गया है. राज्य की 68 सीटों में से कांग्रेस को 39-45, बीजेपी को 22-28 जबकि 3 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिख रही हैं.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया, "कांग्रेस दोबारा एक बार फिर आ रही है देव भूमि में."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
नहीं, जगन्नाथ मंदिर की दीवारों पर बनी यह मूर्ति हजार साल पुरानी नहीं है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए वीडियो के स्क्रीनग्रैब को निकालकर संबंधित कीवर्ड के साथ खोज शुरू की. इस दौरान हमें एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 31 अक्टूबर 2017 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली.
"हिमाचल प्रदेश में किसको कितनी सीटें?" वाले शीर्षक वाले इस ओपिनियन पोल वीडियो में एंकर रोमाना इसरार खान बताती हैं कि "बीजेपी के खाते में 39-45 सीटें, कांग्रेस महज़ 22-28 सीटों पर खिसक रही है. और बड़े आराम से बीजेपी अपनी सरकार बनाती हुई नज़र आती है."
हमने पाया कि इसी वीडियो को लेकर उसमें पार्टी के नामों में अदला-बदली की गई और 'बीजेपी' की जगह 'कांग्रेस' को एडिट करके जोड़ दिया गया. यही नहीं, वीडियो में 'बीजेपी' की जगह 'कांग्रेस' को एंकर के वॉयस ओवर के साथ बदल दिया गया है.
इस तरह अधिक सीटों वाले खंड में कांगेस और कम सीटों में बीजेपी को रखकर और वॉयस ओवर में अदला-बदली करके वीडियो को सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया गया.
हमने वायरल वीडियो और 2017 के एबीपी न्यूज़ ओपिनियन पोल वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के एबीपी न्यूज़ ओपिनियन पोल में बीजेपी को 31-39, कांग्रेस को 29-37, 'आप' को 0-1 और अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाती हुईं दिख रही हैं.
यहां हम जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 में 68 सीटों पर 9 नवंबर को मतदान हुआ था. जहां बीजेपी ने 44 सीटें जीतकर सरकार बनायी थी और कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी.
टॉय गन से महिला का इलाज करते शख़्स का यह वायरल वीडियो मलेशिया से है