क्या ऋषि सुनक ने कहा कि वे भारत दौरे पर ताजमहल नहीं, अयोध्या जाएंगे? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में सुनक से जोड़कर वायरल हो इस दावे को पूरी तरह से फ़र्ज़ी पाया है.
हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए ऋषि सुनक को लेकर एक दावा काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल दावे में कहा जा रहा है ऋषि सुनक ने ट्वीट कर यह लिखा है कि जब भी उनकी भारत यात्रा होगी तो वे ताजमहल नहीं बल्कि अयोध्या आएंगे.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में इस दावे को पूरी तरह से फ़र्ज़ी पाया है. ऋषि सुनक ने न तो ऐसा कोई ट्वीट किया है और न ही ऐसा कोई बयान दिया है.
फ़र्ज़ी ट्विटर हैन्डल से किये गए ट्वीट को 'आप' नेताओं ने असल मानकर रिट्वीट किया
सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर वायरल दावे से जुड़े काफ़ी पोस्ट्स मौजूद हैं.
वायरल दावे वाले अधिकांश फ़ेसबुक पोस्ट्स में सिर्फ़ टेक्स्ट ही मौजूद है, जिनमें लिखा हुआ है "जब भी मेरी भारत यात्रा होगी तो… "ताजमहल" नही "अयोध्या" आयेंगे जय श्रीराम - ऋषि सुनक का ट्वीट"
फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल दावे से जुड़े अन्य पोस्ट्स को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले ऋषि सुनक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू किया. चूंकि वे बीते 25 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे, इसलिए हमने उनके अकाउंट पर मौजूद 25 अक्टूबर से लेकर अभी तक के सारे ट्वीट्स को ध्यान से देखा.
हमने पाया कि ऐसा कोई ट्वीट उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मौजूद नहीं है, जैसा दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके बाद हमने वायरल दावे की जांच के लिए इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को भी खंगाला. लेकिन हमें कोई न्यूज़ रिपोर्ट्स नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो. जबकि अमूमन यह देखा जाता है कि किसी भी देश के प्रमुख के आने वाले भारत दौरे या उनसे जुड़े बयान से संबंधित ख़बरों को भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में काफ़ी प्रमुखता से जगह दी जाती है.
साथ ही हमने इस दौरान यह भी पाया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ऋषि सुनक या उनके कार्यालय ने भविष्य में होने वाले भारतीय दौरे से जुड़ी कोई घोषणा फ़िलहाल नहीं की है.
हाल के दिनों में हमने यह देखा है कि कई प्रमुख हस्तियों के नाम से फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट बनाकर कोई बयान ट्वीट कर दिया जाता है, जिसे अधिकांश लोग सच मानकर शेयर कर देते हैं.
इसलिए हमने ऋषि सुनक के नाम से वायरल हो रहे इस बयान को फ़ेसबुक और ट्विटर दोनों जगहों पर सर्च किया. फ़ेसबुक सर्च के दौरान हमें उनके नाम से बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी मिला, जिसमें वायरल दावा मौजूद था.
जब हमने उस स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर हैंडल को ढूंढा तो पाया कि उस ट्विटर अकाउंट को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण संस्पेंड कर दिया गया है.
टॉय गन से महिला का इलाज करते शख़्स का यह वायरल वीडियो मलेशिया से है
गौरतलब है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 27 अक्टूबर को उन्हें फ़ोन कर बधाई दी थी. साथ ही पीएम मोदी ने ऋषि सुनक के साथ हुई बातचीत को ट्वीट भी किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ऋषि सुनक से बात कर आज काफी अच्छा लगा. उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी. हम दोनों ही रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने को लेकर साथ काम करेंगे. हम दोनों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के शीघ्र निष्कर्ष के महत्व को लेकर भी सहमति बनी है.
प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद ऋषि सुनक ने भी ट्वीट कर उनका शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने लिखा कि यूके और भारत बहुत कुछ साझा करते हैं. मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हमारे दो महान लोकतंत्र आने वाले महीनों और वर्षों में अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को गहरा कर क्या कुछ हासिल कर सकते हैं.
बूम ने हाल के दिनों में ऋषि सुनक से जोड़कर वायरल हो रहे कई फ़र्ज़ी बयानों, वीडियोज और फ़ोटोज का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे आप यहां क्लिक पर पढ़ सकते हैं.