HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कर्नाटक: गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक हादसे की घटना गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम से बातचीत में कर्नाटक पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक दावा गलत है, आरोपी ट्रक चालक का नाम भुवनेश है.

By -  Rohit Kumar |

17 Sept 2025 6:08 PM IST

कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान एक ट्रक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो के साथ सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि ट्रक चालक का नाम मोहम्मद फिरोज है और उसने जुलूस में जानबूझकर टक्कर मारी है. 

कर्नाटक पुलिस ने बूम से बातचीत में सांप्रदायिक दावे को गलत बताया. इस घटना के आरोपी ट्रक चालक का नाम भुवनेश है जिसे हासन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 12 सितंबर 2025 को हुए इस हादसे में 9 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि यह हादसा किसी तरह की मैकेनिकल खराबी के कारण था या कोई अन्य वजह.  

सोशल मीडिया पर क्या है दावा ?

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कर्नाटक के हासन में भीषण हादसा: मोसालेहोसल्ली गांव के पास NH-373 पर एक तेज रफ्तार टैंकर ट्रक ने गणेश उत्सव के जुलूस को टक्कर मार दी. ट्रक चालक मोहम्मद फिरोज ने कर्नाटक के हासन में गणेश उत्सव के जुलूस में जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे 4 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए. अधिकारी इस आतंकी कृत्य की जांच कर रहे हैं.’

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी भाषा में लिखा, ‘एक बार फिर एक इस्लामी आतंकवादी हमला. भारत में कर्नाटक के हासन जिले में मोहम्मद फिरोज नामक एक ट्रक चालक ने गणपति विसर्जन के लिए जा रहे हिंदुओं की भीड़ को अपने ट्रक से कुचल दिया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 8 हिंदुओं की मौत हो गई.’

पड़ताल में क्या मिला?

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इस मामले से संबंधित मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं तो पाया कि ट्रक ड्राइवर का नाम भुवनेश है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के हासन जिले के मोसाले होसाहल्ली गांव में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान 12 सितंबर 2025 को एक हादसा हो गया था, जिसमें एक ट्रक भीड़ में घुस गया. इससे 9 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

द प्रिंट की रिपोर्ट में न्यूज एजेंसी भाषा के हवाले से बताया गया कि एक मोटरसाइकिल सवार अचानक ट्रक के सामने आ जाने से दुर्घटना से बचने के लिए चालक ने ट्रक को मोड़ने की कोशिश की. इस दौरान चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और जिससे ट्रक गणेश विसर्जन जुलूस में जा घुसा और गंभीर हादसा हो गया. 

द हिंदू की रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने ट्रक चला रहे भुवनेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 और 125 के तहत मामला दर्ज किया है. 

कई अन्य मीडिया रिपोर्ट ( अमर उजाला, इंडियन एक्सप्रेस और द न्यूज मिनट) में भी आरोपी ड्राइवर का नाम भुवनेश ही बताया गया.

हासन पुलिस ने आरोपी का नाम भुवनेश बताया 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने गणेश जुलूस के दौरान हुई इस दुर्घटना पर कर्नाटक के हासन जिले की एसपी सुजीता एमएस की बाइट शेयर की. सुजीता एमएस ने बताया कि "इस मामले का मुख्य आरोपी ड्राइवर भुवनेश है. दुर्घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या किसी मैकेनिकल खराबी के कारण दुर्घटना हुई या कोई और वजह थी."

बूम से बातचीत में हासन के गोरुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर के मुस्लिम होने का दावा गलत है. उन्होंने कहा, "ट्रक चालक भुवनेश हिंदू है और ट्रक मालिक दोनों हिंदू है." 

Tags:

Related Stories