हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने का यह वीडियो नेपाल का नहीं
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे का है. गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में सांप्रदायिक तनाव के बाद 8 सितंबर 2025 को झंडा उतारने की घटना सामने आई थी.

सोशल मीडिया पर नेपाल में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हरे झंडे को हटाकर भगवा झंडा लगाए जाने के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक शख्स खंभे पर चढ़ने के बाद हरे झंडे को उतारकर फेंक रहा है और भगवा झंडे को लगा रहा है. शख्स के चारों ओर हाथ में भगवा झंडे लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे का है. 7 सितंबर 2025 को गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पत्थरबाजी और विवाद की घटना के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने 8 सितंबर 2025 को खंभे से हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा लगा दिया था.
बीते दिनों नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन हुआ था, दमनात्मक कार्रवाई के बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस्तीफा दे दिया था. 13 सितंबर 2025 को नेपाली की मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'नेपाल के हिंदुओं ने मुस्लिमों के झंडे को उतारकर भगवा ध्वज लहराना शुरु कर दिया, नेपाल हिन्दुराष्ट्र है.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
कर्नाटक के मांड्या जिले का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम यूजर द्वारा 8 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर का है. गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान पत्थर चलने से मद्दुर में तनाव पैदा हो गया.
कीफ्रेम को कीवर्ड के साथ सर्च करने पर हमें Samay News Kannada के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो के साथ जानकारी देते हुए बताया गया है कि मांड्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने हरा झंडा फाड़कर भगवा झंडा फहराया.
गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव से फैला सांप्रदायिक तनाव
इंडिया टुडे की 9 सितंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 7 सितंबर की रात 9 बजे मद्दुर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के जुलूस पर पत्थर फेंके जाने से हंगामा हो गया था. दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे . इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई. 8 सितंबर 2025 को हिंदुत्ववादियों ने नगर के नरसिम्हा स्वामी मंदिर से एक विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान एक खंभे से हरा झंडा उतारकर फेंक दिया गया और भगवा झंडा लगा दिया गया.
मांड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार इस घटना के सिलसिले में 21 लोगों को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज किया गया है.
मद्दुर पुलिस ने की पुष्टि
बूम से बातचीत में मद्दुर पुलिस स्टेशन द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए इसे 8 सितंबर को मद्दुर में हुई घटना का बताया गया है. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने की बात भी कही गई है.




