Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • श्रीलंका में अगवा हुई युवती का...
फैक्ट चेक

श्रीलंका में अगवा हुई युवती का वीडियो भारत में सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह घटना श्रीलंका के गेलियोया की है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक 18 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. भारतीय सोशल मीडिया यूजर युवती को बचाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की पहचान गलत तरीके से हर्षवर्धन के रूप में कर रहे हैं.

By -  Srijanee Chakraborty
Published -  17 Sept 2025 2:03 PM IST
  • Listen to this Article
    Sri Lanka abduction falsely shared with communal claims in India

    श्रीलंका में अगवा हुई एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक सांप्रदायिक दावे से वायरल हो रहा है. यूजर इसके साथ कह रहे हैं कि दो मुस्लिम युवक आयशा नाम की इस लड़की का अपहरण कर रहे थे, जिसे उस वक्त वहां से गुजर रहे हिंदू शख्स हर्षवर्धन ने बचा लिया.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह घटना श्रीलंका के गेलियोया की है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक 18 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. श्रीलंकाई पुलिस ने पीड़िता को दो दिन बाद रेस्क्यू कर लिया था.

    भारतीय सोशल मीडिया यूजर युवती को बचाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की पहचान गलत तरीके से हर्षवर्धन के रूप में कर रहे हैं.

    सोशल मीडिया पर क्या है दावा!

    एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) जैसे माध्यमों पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स लड़की को एक वैन के अंदर जबरन बिठा रहा है वहीं एक दूसरा आदमी उसे बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

    यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख रहे हैं, 'अफरोज और इमरान ने आयशा नाम की लड़की का अपहरण करने की कोशिश की..उसी समय वहां से गुजर रहे हर्षवर्धन ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक अनजान लड़की को बचा लिया..हर्षवर्धन घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं.'

    पड़ताल में क्या मिला:

    1. वीडियो श्रीलंका का है

    वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें श्रीलंकाई न्यूज आउटलेट Colombo Gazette के यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली. यहां यह वीडियो 12 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था और बताया गया था कि घटना गेलियोया की है.


    संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी Asian Mirror और Colombo Gazette की जनवरी 2025 की कई खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया था कि विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद इस 18 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया गया था. Ada Derana की रिपोर्ट में कहा गया कि लड़की मुस्लिम समुदाय से थी और कथित तौर पर उसके रिश्तेदार ने उसका अपहरण किया था.

    कोलंबो गजट के 13 जनवरी के एक फेसबुक पोस्ट में बताया गया था कि पुलिस ने अपहरण के दो दिन बाद लड़की को बचा लिया था.

    2. इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था

    बूम ने अपनी जांच के दौरान श्रीलंकाई फैक्ट-चेकिंग संस्था फैक्टसीकर से संपर्क किया, जिसने हमारे साथ Lankasri News की 13 जनवरी 2025 की प्रकाशित एक न्यूज बुलेटिन साझा की. इसमें बीच-बचाव करने वाले युवक को मामूली चोटों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए देखा जा सकता है.

    इससे संकेत लेते हुए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें न्यूजवायर की 13 जनवरी 2025 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली, जिसमें उस व्यक्ति की पहचान मोहम्मद इसादीन अरशद अहमद के रूप में की गई थी. इसके अंग्रेजी कैप्शन में लिखा था, "श्रीलंका पुलिस ने दाउलागला में एक स्कूली छात्रा को अगवा होने से बचाने की बहादुरी के लिए 25 वर्षीय मोहम्मद इसादीन अरशद अहमद की सराहना की है."

    View this post on Instagram

    A post shared by Newswire (@newswirelk)


    तब Asian Mirror ने भी मोहम्मद इसादीन द्वारा लड़की को बचाने की कोशिश से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.


    यह भी पढ़ें -अर्धनग्न अवस्था में श्रीलंकाई भिक्षु का वीडियो आनंद स्वरूप महाराज के दावे से वायरल


    Tags

    Sri LankaCommunal Claim
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो मुस्लिम पुरुष आयशा नाम की लड़की को अगवा कर रहे थे, जिसे हर्षवर्धन नाम के एक हिंदू युवक ने बचा लिया.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!