इंडियन टेलीविज़न एक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. यूज़र्स तस्वीर इस दावे के साथ शेयर कर रहे रहे हैं कि वो गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की पोती (Granddaughter) हैं. साथ ही उनकी ड्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.
UP TET अभ्यर्थियों को खुले आसमान के नीचे सोते दिखाने के दावे से वायरल तस्वीर का सच
फ़ेसबुक पर यूज़र्स तस्वीर के साथ कैप्शन में दावा कर रहे हैं कि" नकाब और बुरखा सिर्फ कमजोर महिलाओं के लिए है अगर किसी मौलाना या मौलवी मे दम है तो अख्तर साहब की पोती को नकाब पहना कर दिखाए"
फ़ेसबुक पर वायरल अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें
क्या भारतीय मीडिया को दिखाता ये कार्टून बेन गैरिसन ने बनाया है? फ़ैक्ट-चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में इंडियन टेलीविज़न एक्ट्रेस और पूर्व बिगबॉस प्रतियोगी उर्फ़ी जावेद हैं.
हमने जब इस तस्वीर के बारे में खोजबीन की तो हिंदुस्तान टाइम्स वेबसाइट पर 15 नवंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मेल खाती एक तस्वीर मिली.
रिपोर्ट में, ब्लैक कट आउट ड्रेस में दिखाई देने वाली महिला की पहचान बिगबॉस प्रतियोगी उर्फ़ी जावेद के रूप में की गई है.
आगे रिपोर्ट में बताया गया कि उर्फ़ी जावेद ने सुपर मॉडल केंडल जेंनर के ड्रेस की नक़ल उतारी है.
जांच के दौरान हमें वायरल तस्वीर के दृश्य से मेल खाता एक वीडियो मिला जिसमें उर्फ़ी जावेद को उसी ब्लैक कार के पास पोज़ देते हुए देखा जा सकता है जैसा कि वायरल तस्वीर में है.
फ़ैशन फ़ोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर 14 नवंबर को अपलोड किये गए एक रील्स वीडियो के कैप्शन में लिखा "The girl from the future #urfijaved"
इसके बाद हमने उर्फ़ी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया जहां हमें उसी ड्रेस की तस्वीर 15 नवंबर 2021 को अपलोड हुई मिली.
इससे स्पष्ट हो जाता है कि तस्वीर में उर्फ़ी जावेद ही हैं.
कौन हैं उर्फ़ी जावेद
बूम ने उर्फ़ी जावेद और जावेद अख़्तर के बीच पारिवारिक संबंध जानने की कोशिश की तो पाया कि उनका जावेद अख़्तर से कोई संबंध नहीं है.
उर्फ़ी जावेद की पैदाइश लखनऊ में हुई है और वहीं से पढ़ाई लिखाई कर वो मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में पहुँचीं. उर्फ़ी हाल ही में बिग बॉस की कंटेंस्टेंट भी रही हैं.
बूम ने जावेद अख़्तर की पत्नी और अभिनेत्री शबाना आज़मी से इस संबंध में बात की. शबाना आज़मी ने बूम को पुष्टि की कि उर्फ़ी जावेद का उनके परिवार से कोई रिश्ता नहीं है. उनकी दो पोतियाँ हैं जिनका नाम शाक्या और अकीरा है.
शबाना आज़मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बात की पुष्टि की है कि उर्फ़ी जावेद का उनके परिवार से कोई रिश्ता नहीं है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 10 सितंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक़, उर्फ़ी जावेद ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह से जावेद अख्तर से जुड़ी नहीं है.
रिपोर्ट में उर्फ़ी के हवाले से लिखा है "लोगों ने कहानियां सिर्फ इसलिए बनाई हैं क्योंकि मेरा पूरा नाम उर्फ़ी जावेद है. लेकिन वो कभी भी मेरे साथ किसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं. यह सब सिर्फ़ उन्हें ट्रोल करने और मेरे ऑउटफिट कंट्रोवर्सी को उनके साथ जोड़कर उन्हें बदनाम करने के लिए किया जाता है. लेकिन यह कैसे प्रासंगिक? यहां तक कि अगर उनकी अपनी पोती भी अपनी पसंद का कुछ भी पहनती है तो इसमें ग़लत क्या है? इसके लिए उन्हें ज़िम्मेदार क्यों ठहराया जा रहा है?"
सोमनाथ मंदिर के वीडियो को काशी विश्वनाथ मंदिर बताकर शेयर किया गया
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब उर्फ़ी जावेद की किसी तस्वीर का इस्तेमाल जावेद अख्तर को निशाना बनाने के लिए किया गया है. इससे पहले भी एयरपोर्ट से निकलते हुए उर्फ़ी जावेद की एक वीडियो को शेयर करते हुए जावेद अख्तर पर निशाना साधा गया था. उर्फ़ी जावेद अक्सर अपने ऑउटफिट को लेकर इंटरनेट पर ट्रोल का शिकार होती रहती हैं. रिपोर्ट यहां पढ़ें