HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राजस्थान: घायल कांस्टेबल के इस वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है

वीडियो इस दावे से वायरल है कि घायल कांस्टेबल कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम का हिस्सा थे. पढ़िए यह रिपोर्ट

By - Mohammad Salman | 8 July 2022 7:34 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक घायल पुलिसकर्मी को देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को गिरफ़्तार करने वाले पुलिस कांस्टेबल पर तलवार से हमला कर दिया गया. कुछ ही दिन पहले कांस्टेबल ने कन्हैया की हत्या के आरोपी रियाज और गौस को गिरफ्तार किया था.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. भीम एसएचओ ने बूम को बताया कि कांस्टेबल भजेराम उस टीम का हिस्सा नहीं थे जिसने कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को पकड़ा था.

राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नाम से वायरल यह बयान फ़र्ज़ी है

ट्विटर पर शेयर किये गए वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, "इस्लामिककरण की ओर बढ़ता देश: कन्हैयालाल के हत्यारों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल पर तलवार से हमला, कुछ ही दिन पहले किया था रियाज और गौस को गिरफ्तार."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

अन्य ट्वीट यहां और यहां देखें.

फ़ेसबुक पर भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.


पोस्ट यहां देखें.

क्या NIA ने मुस्लिम आतंकियों की सूचना देने के लिए ज़ारी किया है नंबर? फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक

बूम ने संबंधित कीवर्ड की मदद से वायरल वीडियो क्लिप को खोजा तो 4 जुलाई 2022 को प्रकाशित हुई अमर उजाला की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के कवर इमेज में ही घायल पुलिसकर्मी को देखा जा सकता है.


रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते सोमवार को राजसमंद जिले के भीम कस्बे में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया. इस हमले में कांस्टेबल भजेराम के हाथ में चोट लगी और उनकी एक अंगुली कट गई. यह हमला बदनौर चौराहे पर हुआ है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, भीम कस्बे में हफ़्ते भर के अंदर पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले की यह दूसरी घटना है. प्रशासन और व्यापारियों की आपसी सहमति बनने के बाद सोमवार को बाज़ार खुला था. इसी दौरान दिनदहाड़े बदनौर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भजेराम पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनका हाथ बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.

इस मामले पर अधिक जानकारी पाने के लिए हमने स्थानीय भीम पुलिस स्टेशन से संपर्क किया.

एसएचओ गजेन्द्र सिंह ने बूम को बताया कि वायरल वीडियो के साथ साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. कांस्टेबल भजेराम उस टीम का हिस्सा नहीं थे जिसने कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को पकड़ा था.

"यह घटना 4 तारीख़ की है.कांस्टेबल भजेराम भीम पुलिस स्टेशन से भी नहीं है. वो दिवेर पुलिस स्टेशन से है. यहां लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए उनकी ड्यूटी लगी थी. उनपर छुरा से हमला किया गया था. आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसका नाम राजेंदर सिंह चौहान है," एसएचओ गजेन्द्र सिंह ने बताया.

क़रीब पांच साल पुरानी ख़बर को शेयर करके राष्ट्रपति पर निशाना साधा जा रहा है

Tags:

Related Stories