भारतीय महिला धावक हिमा दास को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें हाल ही में पुलिस उपाधीक्षक (DSP बनने पर बधाई दी जा रही है. हालांकि हिमा दास को पिछले साल 2021 में ही असम पुलिस में बतौर डीएसपी नियुक्त किया गया था.
सोशल मीडिया पर हाल ही में हिमा दास के डीएसपी बनने वाले दावे को उनकी एक तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है. इस तवीर में हिमा दास पुलिस की वर्दी में नज़र आ रही हैं, और उनके कंधे पर तीन स्टार लगे हुए हैं.
महिला को घसीटते 'मौलवी' का स्क्रिप्टेड वीडियो असल घटना के रूप में वायरल
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल दावे को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, "देश की गोल्डेन गर्ल नाम से मशहूर विश्व प्रशिद्ध धविका हिमा दास को dsp बनने की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें! आप ऐसे ही आगे और बुलंदियों को प्राप्त करें!".
वहीं कई अन्य फ़ेसबुक अकाउंट से भी इसी तरह के दावे वाले कैप्शन को शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
क्या ज्ञानवापी में मस्जिद बने या मंदिर, इसके लिए हो रही वोटिंग? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले कीवर्ड सर्च किया तो 26 फ़रवरी 2021 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली. इसमें हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी नियुक्त किए जाने का ज़िक्र था.
रिपोर्ट के अनुसार, असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित समारोह में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हिमा दास को नियुक्ति पत्र दिया था. इस दौरान हिमा दास ने लोगों को संबोधित भी किया था और बचपन से पुलिस अधिकारी बनने की अपनी इच्छा का भी ज़िक्र किया था.
सर्वानंद सोनोवाल ने भी हिमा दास को डीएसपी नियुक्त किए जाने और उनके कंधे पर ख़ुद से स्टार लगाने वाले कई तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था.
असम पुलिस ने उस समारोह का वीडियो भी 26 फ़रवरी 2021 को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था. वीडियो में सर्वानंद सोनोवाल हिमा दास के कंधे पर स्टार लगाते और नियुक्ति पत्र देते नज़र आ रहे हैं.
हिमा दास ने भी 26 फ़रवरी 2021 को इस कार्यक्रम की कई सारी तस्वीरें अपने फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर की थी. फ़ेसबुक पर शेयर तस्वीरों के साथ मौजूद कैप्शन में उन्होंने ख़ुद को असम पुलिस में डीएसपी नियुक्ति जाने का भी ज़िक्र किया था. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में सर्वानंद सोनोवाल, राज्य के मौजूद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का शुक्रिया भी अदा किया था.
इतना ही नहीं वायरल दावे वाले पोस्ट्स में हिमा दास की जो तस्वीर मौजूद है, वो भी उन्होंने 26 फ़रवरी 2021 को ही पोस्ट की थी.
इसके अलावा बूम ने असम पुलिस के आईजीपी नितुल गोगोई से भी संपर्क किया जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि डीएसपी के रूप में हिमा दास की नियुक्ति साल 2021 में हुई थी.
हिमा दास को साल 2021 में असम पुलिस में डीएसपी बनाए जाने वाली कई ख़बरें हिंदी और अंग्रेजी वेबसाइट पर मौजूद हैं.
पीएम मोदी की कोलकाता रैली का पुराना वीडियो भाजपा नेताओं ने हालिया बताकर किया शेयर