सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के नेता बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे एक पोस्टर लगा हुआ है जिसमें लिखा गया है 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,चोर ग्रुप मीटिंग'. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
Ex PM मनमोहन सिंह के नाम से वायरल इस ट्वीट की सच्चाई क्या है?
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'अब चमचों ये मत कहना की ये भी एडिटिंग किया हुआ हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चोर ग्रुप मीटिंग'
ट्विटर पर एक यूज़र ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'CHOR GROUP चोर ग्रूप ये गलत स्पेलिंग नहीं लिखी है बिल्कुल सत्य है जिसने भी इसे लिखा है उसे ईनाम दिया जाना चाहिये'
लंदन में एक street play की पुरानी तस्वीर अफ़ग़ानिस्तान से जोड़कर वायरल
Congress chor group मीटिंग की Photo झूठी है
हमने वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिये इसका रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये तस्वीर साल 2019 की है और इसे फोटोशॉप किया गया है. Wion News की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ये फ़ोटो 2019 में Congress working committee की एक बैठक का है.
DTC बस ख़रीदने की बातचीत शुरू होने पर बधाई देते दिल्ली सीएम की ये होर्डिंग फ़ेक है
Zee news की एक रिपोर्ट में भी इस तस्वीर का प्रयोग किया गया है और लिखा है कि कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के इस्तीफ़े का विरोध किया जाना था.
बूम ने वायरल तस्वीर और ऑरिजनल तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण किया जिसमें साफ़ पता चल रहा है कि तस्वीर एडिट की गई है.