फैक्ट चेक

ट्रेन में बुजुर्ग शख्स को परेशान करने का वायरल वीडियो बांग्लादेश का है

बूम ने पाया कि पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल यह वीडियो बांग्लादेश का है. मार्च 2025 में चटगांव से ढाका जाने वाली ट्रेन महानगर प्रभाति (Mohanagar Provati) में एक बुजुर्ग यात्री के पास वैध टिकट होने के बाद भी उसे बुरी तरह पीटा गया था.

By -  Rohit Kumar |

23 April 2025 4:58 PM IST

harassing an elderly person in train Bangladesh video shared as west Bengal

ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह शख्स रोते-गिड़गिड़ाते हुए बांग्ला भाषा में अपनी व्यथा बता रहा है. यूजर्स इसे पश्चिम बंगाल का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश का है. चटगांव से ढाका की ओर जाने वाली ट्रेन 721 महानगर प्रभाति (Mohanagar Provati) में एक बुजुर्ग यात्री के पास वैध टिकट होने के बाद भी एक्स्ट्रा पैसों के लिए उसे बुरी तरह पीटा गया था. 

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्रेन का टिकट होने के बावजूद भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देने पर मुस्लिम बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीट-पीट कर मार दिया गया. पश्चिम बंगाल.’


(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्रेन का टिकट होने के बावजूद भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देने पर मुस्लिम बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीट-पीट कर मार दिया गया. पश्चिम बंगाल. और संघी कह रहे है हिंदू खतरे में है.’

Full View

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह बांग्लादेश का वीडियो है. वायरल वीडियो में ‘Rtv’ नाम का एक लोगो था. गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि यह बांग्लादेश के एक प्रमुख न्यूज चैनल ‘Rtv News’ का लोगो है.

बांग्ला भाषा में वायरल दावे से संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें Rtv न्यूज के फेसबुक पेज पर 30 मार्च 2025 को शेयर किया गया इसका मूल वीडियो मिला. इस वीडियो के साथ बांग्ला कैप्शन में बताया गया कि ट्रेन टिकट होने के बावजूद अतिरिक्त पैसे न देने पर यात्री को लात-घूंसे से पीटा गया था जिससे वह घायल हो गया .



सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ( यहां, यहां और यहां ) ने बांग्ला कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया था और बताया था कि ढाका जा रही 721 महानगर प्रभाति (Mohanagar Provati) ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री को बुरी तरह पीटा गया. यात्री के पास वैध टिकट था, फिर भी ट्रेन के पॉवर कार कोच में मौजूद सादा वर्दी वाले ऑपरेटरों ने उनसे 200 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) की अवैध मांग की थी.

721 महानगर प्रभाति (Mohanagar Provati) बांग्लादेश रेलवे की एक प्रमुख इंटरसिटी ट्रेन है, जो चटगांव और ढाका के बीच संचालित होती है. चटगांव से ढाका की ओर जाने वाली ट्रेन की संख्या 721 होती है, जबकि ढाका से चटगांव की ओर जाने वाली ट्रेन की संख्या 722 होती है. 

Rtv News केे यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि ट्रेन टिकट होने के बावजूद अतिरिक्त पैसे न देने पर पुलिस ने यात्री की बुरी तरह पिटाई की और यात्री को घायल कर दिया. 

Full View


Rtv News के इस वीडियो में वायरल वीडियो क्लिप के हिस्से को देखा जा सकता है. घटनाक्रम को समझने के लिए हमने बूम बांग्ला टीम की मदद से वायरल वीडियो में हो रहे घटनाक्रम को ट्रांसक्राइब भी किया है. 

वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति रोते हुए बताता है कि उसके पास वैध टिकट होने के बावजूद रेलवे के एक कर्मचारी जो सफेद कपड़ों में था और संभवतः रेलवे का सुरक्षा स्टाफ हो सकता है, ने उससे 200 टका की अतिरिक्त मांग की. जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उस कर्मचारी ने उसकी पिटाई की.

इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति उस कर्मचारी से बात करता है जिसने इस घटना की शिकायत दर्ज की थी. वह कर्मचारी बताता है कि उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी है और आरोपी की पहचान भी कर ली गई है.

इसके बाद वीडियो में आरोपी को हथकड़ियों में देखा जा सकता है. उसे बुजुर्ग व्यक्ति से माफी मांगने के लिए उनके पैर छूने को कहा जाता है. आरोपी से पूछा जाता है कि क्या उसे अपने किए पर पछतावा है, जिस पर वह सिर हिलाकर हां कहता है. फिर पीड़ित बुजुर्ग से पूछा जाता है कि क्या उन्होंने आरोपी को माफ कर दिया है और वह भी हां में जवाब देते हैं. 

वायरल वीडियो और Rtv News के वीडियो से स्पष्ट है कि आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग को परेशान करने के लिए माफी मांगी थी. आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग को जान से नहीं जैसा कि दावा किया गया. 

Tags:

Related Stories