सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक गर्भवती महिला को सीढ़ी चढ़ने के लिये सेना की वर्दी पहने हुए दो लोग मदद करते नज़र आ रहे हैं. वायरल वीडियो किसी सीसीटीवी फ़ुटेज का लग रहा है. लगभग 2 मिनट के इस वीडियो में एक गर्भवती महिला सीढ़ियों के नीचे दो बड़े बड़े बैग लेकर खड़ी दिखाई देती है.
'सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सैनिक' के नाम से वायरल ये तस्वीर कहाँ से है?
वीडियो में वो महिला हर आने जाने वाले से सीढ़ियाँ चढ़ने के लिये मदद भी माँगती है लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं करता है. तभी सेना की वर्दी पहने दो व्यक्ति वीडियो में नज़र आते हैं जो उस महिला को परेशान देखकर उसके बैग के साथ उसे सीढ़ियाँ चढ़ने में मदद करते हैं. वीडियो में कोई आवाज़ नहीं है लेकिन ये सारा घटनाक्रम सबटाइटल के माध्यम से लगातार लिखा जा रहा है.
आपको बता दें कि ये असली घटना के सीसीटीवी फ़ुटेज की वीडियो नहीं है बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है.
सांप्रदायिक दावे के साथ अपहरण का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल
इस वीडियो को फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए शेयर कर रहे हैं. यूज़र्स इस वीडियो को असली मानते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिख रहे हैं 'सेना से सबूत मांगने वाले केजरीवाल को ये #Video देखना चाहिए...किस तरह एक गर्भवती की मदद जवानों ने की'.
वीडियो की असलियत क्या है?
बूम ने पाया कि इस वीडियो को फ़ेसबुक पर काफ़ी भ्रामक तरीक़े से कई अलग अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. बूम ने पहले भी इस तरह के कई वीडियो की पड़ताल की है जिन्हें किसी सोशल मीडिया इनफ़्लुएंसर ने जागरूकता और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया था लेकिन बाद में वो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो गये. बूम ने इस वीडियो की भी जाँच की.
बीएसएफ़ जवानों के साथ कंगना रनौत की पुरानी तस्वीरें ग़लत दावे से वायरल
जाँच में हमने पाया कि वायरल वीडियो बिल्कुल इसी तरह का कंटेंट है जिसे मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है लेकिन इसके डिसक्लेमर वाले हिस्से को एडिट कर काट दिया गया है. जाँच के दौरान इस वीडियो का ऑरिजनल हिस्सा हमें Star Creative Production नाम के एक पेज पर मिला जहां इसे 20 दिसंबर को अपलोड किया गया था.
इस पेज में कला और मनोरंजन से जुड़े तमाम वायरल वीडियो पोस्ट किये गये हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'ये लोग अद्भुत हैं.. देखने के लिये शुक्रिया! कृपया इस बारे में सूचित रहें कि ये पेज स्क्रिप्टेड ड्रामा और नक़ली वीडियो बनाता है. यह शॉर्ट फ़िल्में सिर्फ़ मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य बनाई जाती हैं'.
रिटायर्ड नौसेना अधिकारी का पुराना वीडियो जनरल बिपिन रावत के नाम पर वायरल
इस कैप्शन के अलावा वहाँ वीडियो क्रेडिट '@priya' और उस पेज का पता दिया था जहां से ये ऑरिजनल वीडियो लिया गया था.
हमने @priya नाम से फ़ेसबुक पेज को चेक किया तो पाया कि ये पेज तेलुगू फ़िल्मों की अभिनेत्री Mamilla Shailaja Priya का है जो वेरिफाइड अकाउंट है. ये वायरल वीडियो 2 जनवरी 2020 को शेयर किया गया है. जिसे 53 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के साथ भी कैप्शन में लिखा है 'ये लोग अद्भुत हैं.. देखने के लिये शुक्रिया! कृपया इस बारे में सूचित रहें कि ये पेज स्क्रिप्टेड ड्रामा और नक़ली वीडियो बनाता है. यह शॉर्ट फ़िल्में सिर्फ़ मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य बनाई जाती हैं'.
वीडियो को एकदम आख़िरी हिस्से में एक बहुत छोटा सा डिस्क्लेमर भी आता है जिसमें लिखा है 'यह रील लाइफ़ वीडियो फ़ुटेज केवल जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है ताकि उन्हें यह समझाया जा सके कि इस वीडियो के दौरान वास्तविक दुनिया की स्थिति कैसी होगी, हमने वास्तविक घटनाओं को लिया है और जनता को शिक्षित करने के लिए इसे बनाया है. इस वीडियो के पात्र केवल मनोरंजन और शिक्षा के उद्देश्य हैं'.
रामानुजन पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं नीना गुप्ता? फ़ैक्ट-चेक
डिस्क्लेमर का ये हिस्सा इतना छोटा है कि आसानी से दिखाई भी नहीं देता साथ ही वीडियो में मुश्किल से एक सेकेंड भी नहीं दिखता.
बूम ने पाया कि प्रिया अपने फ़ेसबुक पेज से लगातार इस तरह के कई वीडियो शेयर करती रहती हैं जो स्क्रिप्टेड होते हैं और जिनके डिस्क्लेमर में लिखा होता है कि ये असली नहीं हैं सिर्फ़ मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से बनाये गये हैं.