'सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सैनिक' के नाम से वायरल ये तस्वीर कहाँ से है?
बूम ने पाया कि ये तस्वीर भारत के सियाचिन की नहीं बल्कि रूस के सैनिक की है
Claim
इतनी भीषण ठंड में जवाब नही देश के जवानों का, सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सैनिक की रात की तस्वीर.
FactCheck
सोशल मीडिया पर बर्फ़ से पटे एक बनकर में बैठे हुए सैनिक की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये फ़ोटो सियाचिन ग्लेशियर में तैनात भारतीय सैनिक की है. बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट-चेक कर चुका है और तब हमने पाया था कि ये तस्वीर भारत के सियाचिन ग्लेशियर में तैनात भारतीय सैनिक की नहीं बल्कि रूस के सैनिक की है. बूम को कई ऐसी रशियन वेबसाइट दिखीं जहाँ इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. इन तस्वीरों के बारे में यह तो पता नहीं चल सका की ये किस निश्चित जगह में ली गयी थीं पर रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह रशियन सैनिको की तस्वीरें हैं न की भारतीय सैनिकों की. इन्हें कई अन्य वेबसाइट्स पर भी इसी दावे के साथ पाया कि ये रुस के सैनिकों की हैं, जहां इन्हें किसी दूसरे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा था.