Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बीएसएफ़ जवानों के साथ कंगना रनौत की...
फैक्ट चेक

बीएसएफ़ जवानों के साथ कंगना रनौत की पुरानी तस्वीरें ग़लत दावे से वायरल

तस्वीरों के साथ दावा किया गया है कि ये कंगना रनौत को बीएसएफ़ जवानों के साथ विजय दिवस और 1971 की जीत का जश्न मनाते दिखाती हैं.

By - Mohammad Salman |
Published -  19 Dec 2021 1:24 PM IST
  • बीएसएफ़ जवानों के साथ कंगना रनौत की पुरानी तस्वीरें ग़लत दावे से वायरल

    अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीएसएफ़ (BSF) जवानों के साथ दिखाता 4 तस्वीरों का एक सेट ग़लत दावे के साथ वायरल है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत ने बीएसएफ़ जवानों के साथ विजय दिवस (Vijay Diwas) और 1971 युद्ध की जीत का जश्न मनाया.

    बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें 2017 से हैं जब कंगना रनौत अपनी फ़िल्म 'रंगून' के प्रमोशन के लिए बीएसएफ़ (BSF) के जम्मू फ्रंटियर हेडक्वार्टर पहुंची थीं.

    वायरल ट्वीट आज तक एंकर श्वेता सिंह के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है

    गौरतलब है कि बीते 16 दिसंबर को भारत ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ देश की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया. तस्वीरें इसी पृष्ठभूमि में वायरल हैं.

    वायरल तस्वीरें अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर की गई हैं जिसका हिंदी अनुवाद- "कंगना रनौत ने बीएसएफ जवानों के साथ विजय दिवस मनाया और 1971 के युद्ध की जीत का जश्न मनाया"

    (ENGLISH : Kangana Ranaut celebrates #VijayDiwas with bsf jawans and celebrate the victory of 1971 War)


    ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.


    ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.


    अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें

    यूपी में मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन के दावे से वायरल तस्वीर का सच क्या है?

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें 2017 से हैं जब कंगना रनौत अपनी फ़िल्म 'रंगून' के प्रमोशन के दौरान बीएसएफ़ के जम्मू फ्रंटियर हेडक्वार्टर पहुंची थीं.

    हमने वायरल तस्वीरों को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये तस्वीरें मिलीं.

    नवभारत टाइम्स पर 8 फ़रवरी 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि कंगना रनौत अपनी फ़िल्म 'रंगून' के प्रमोशन के लिए जम्मू पंहुची और वहां उन्होंने बीएसएफ़ जवानों के साथ एक पूरा दिन बिताया.

    रिपोर्ट में आगे लिखा है कि जम्मू पहुंचने पर बीएसएफ़ के जवानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कंगना ने बीएसएफ़ अधिकारियों और उनके परिवार से मुलाक़ात की. इसके इसके बाद कंगना शहीद स्मारक गईं, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये.

    9 फ़रवरी 2017 को प्रकाशित नवोदय टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि फ़िल्म के प्रमोशन के लिए कंगना ने बीएसएफ़ जवानों के साथ एक पूरा दिन बिताया. कंगना ने जवानों के साथ रंगून के गाने ब्लडी हेल, मेरे पिया गए इंग्लैंड और क्वीन के गीत लंदन ठुमकदा पर जमकर डांस किया.


    जनसत्ता की 7 फ़रवरी 2017 की रिपोर्ट में कंगना की वायरल तस्वीर के अलावा अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं.


    बीएसएफ़ जवानों के साथ पोज़ देती कंगना की एक अन्य वायरल तस्वीरें हमें ज़ी न्यूज़, आज तक और एबीपी न्यूज़ पर फ़रवरी 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट्स में मिली, जहां स्पष्ट शब्दों में बताया गया कि कंगना रनौत अपनी फ़िल्म 'रंगून' के लिए जम्मू के बीएसएफ़ कैंप पहुंची थीं.

    फ़िल्म 'रंगून' की टीम द्वारा किये गए ट्वीट में कंगना रनौत को बीएसएफ़ जवानों के परिवार से मुलाक़ात करते हुए देखा जा सकता है.

    Interacting with the BSF Jawaans was an absolute honor for #KanganaRanaut and the entire team! #RangoonPromotions pic.twitter.com/lHNIxT2YRc

    — Rangoon (@RangoonTheFilm) February 7, 2017

    हमें बीएसएफ़ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 7 फ़रवरी 2017 को किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें शहीद जवानों को सलामी देते कंगना की तस्वीर के साथ लिखा था, "कंगना रनौत ने बीएसएफ़ जम्मू का दौरा किया और शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बॉर्डरमेन और उनके गौरवान्वित परिवारों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया.

    #KanganaRanaut visited #BSF Jammu & paid tribute at Martyrs memorial. Remembered supreme sacrifice made by #Bordermen & their proud families pic.twitter.com/EHbxcj92vP

    — BSF (@BSF_India) February 7, 2017

    बूम की जांच में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल तस्वीरों के साथ किया गया दावा ग़लत है.

    इटैलियन गायिका जूलिया मार्किन के नाम से वायरल ये तस्वीर असल में किसकी है?

    Tags

    Kangana RanautVijay DivasFake NewsFact CheckViral Image
    Read Full Article
    Claim :   कंगना रनौत ने बीएसएफ जवानों के साथ विजय दिवस मनाया
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!