सांप्रदायिक दावे के साथ अपहरण का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा बनाया और अपलोड किया गया था जो प्रैंक वीडियो बनाता है.
सोशल मीडिया पर एक स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल है. वीडियो इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि ये मुस्लिम महिला को पार्क में खेलते बच्चों का अपहरण करते दिखाती है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है और इसे कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा अपने सोशल मीडिया पेजों पर ट्रैफिक लाने के लिए रिकॉर्ड किया गया है.
बीएसएफ़ जवानों के साथ कंगना रनौत की पुरानी तस्वीरें ग़लत दावे से वायरल
बूम ने कई स्क्रिप्टेड वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है जिन्हें सोशल मीडिया पर असंबंधित सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया गया है. हालांकि कंटेंट क्रिएटर्स इन वीडियो को डिस्क्लेमर के साथ अपलोड करते हैं कि वे केवल 'शैक्षिक उद्देश्यों' के लिए हैं, इन वीडियो का दुरुपयोग होने की संभावना है क्योंकि बाद में इन्हें क्रॉप करके मुसलमानों को टारगेट करने वाले कैप्शन के साथ शेयर किया जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक बच्चे के साथ सड़क पर चल रही होती है और दो लोग कार से उसके पीछे आते हैं. इस बीच, दोनों युवक कार से उतरते हैं और महिला से उस बच्चे के बारे में पूछते हैं. महिला उस बच्चे को अपना बेटा बताकर आगे चलने लगती है तभी दोनों युवक उस महिला से बच्चे को अलग कर देते हैं.
इस दौरान, बच्चा कहता है कि महिला उसकी माँ नहीं है और उनको बताता है कि कुछ और महिलाएं उसकी बहन को अपने साथ सड़क पर आगे ले जा रही हैं. दोनों युवक दूसरों को भी पकड़ लेते हैं और उनमें से एक महिला को थप्पड़ मारता और उसे सच बताने के लिए कहता है. महिला तब स्वीकार करती है कि वह बच्चों का अपहरण कर रही थी और बाद में उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर करती है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया कि "सभी मित्र बंधुओं से निवेदन है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें देखिए यह जिहादी औरत कैसे पार्क में से बच्चे को चुरा कर भीख मंगवाने के लिए ले जाती है जितने भी माता-पिता हैं अपने बाल बच्चे को ज्यादा ख्याल रखें ज्यादा ध्यान दें कभी पार्क में अकेले खेलने मत जाने दे नहीं तो देखें यह एक औरत चार पांच बच्चे को कैसे चुरा कर ले कर जा रही थी और कहती है हाथ पैर तोड़ कर भीख मंगवाते हैं इन सब बच्चों से सभी सावधान हो जाएं यह जिहादी मुस्लिम औरत देखिए कैसे करके बच्चे को लेकर जा रही थी."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें
'भाजपा से मिल सपा को हराएंगे' बसपा प्रमुख मायावती के वायरल बयान का सच
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के शुरुआती सात सेकंड में एक डिस्क्लेमर लिखा हुआ पाया.
डिस्क्लेमर में लिखा है, 'इस वीडियो में बनाया गया कंटेंट को केवल मनोरंजन के उद्देश्य से माना जाना चाहिए, यहां दी गई जानकारी का उद्देश्य प्रस्तुत जानकारी के संबंध में सलाह या क्रेडिट विश्लेषण का स्रोत नहीं है, आप वीडियो से प्रेरित कोई भी कार्रवाई करते हैं आपका अपना जोखिम है और हम इस वीडियो में उपलब्ध जानकारी के उपयोग के संबंध में किसी भी नुकसान या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे. हम प्रत्येक व्यक्ति, पेशे और संगठन का सम्मान करते हैं, हम जो भी भूमिका निभाते हैं वह पूरी तरह से आपका मनोरंजन करने के लिए है और किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं है. निवेश हमेशा बाज़ार जोखिम के अधीन होता है; यह दर्शकों की जिम्मेदारी है कि वे निवेश करने से पहले अपने स्वयं के तथ्यों को सत्यापित करें'.
डिस्क्लेमर से ही साबित होता है कि वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है. हालांकि, हमने वीडियो बनाने वालों का पता लगाने की कोशिश की. चूंकि हमने पहले भी इस तरह के वीडियो को ख़ारिज किया है, इसलिए हमने वीडियो में इस्तेमाल किए गए कीवर्ड के आधार पर फ़ेसबुक पर सर्च किया.
हमने फ़ेसबुक पर 'Bachha kidnapping prank video' के साथ एक कीवर्ड खोज की और 12 दिसंबर को एक फ़ेसबुक पेज पर उसी कैप्शन के साथ एक समान वीडियो अपलोडे किया हुआ पाया. दोनों वीडियो के सभी पात्र एक जैसे हैं
फ़ेसबुक पर कीवर्ड खोज के एक कॉम्बिनेशन ने हमें उसी वीडियो के एक अलग वर्ज़न तक पहुँचाया जो फ़ेसबुक पेज 'मैडी की दुनिया' पर अपलोड किया गया था. इसका शीर्षक था 'बच्चे के साथ ऐसा नहीं नहीं'. वीडियो 9 दिसंबर को अपलोड किया गया था और इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया था.
फेसबुक पेज के अबाउट सेक्शन के अनुसार यह 'प्रैंक्स एंड एक्सपोज' पेज है. फ़ेसबुक पेज पर एक इंस्टाग्राम आईडी officialmady01 का लिंक है. इंस्टाग्राम पेज को कंटेंट क्रिएटर और YouTuber के रूप में लिस्ट किया गया है. हालांकि, हमें इस अकाउंट पर वायरल वीडियो नहीं मिला.
हमने वायरल वीडियो और असल स्क्रिप्टेड वीडियो के दृश्यों में समानता दिखाने के लिए उनके बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखे
बूम ने 'मैडी की दुनिया' पेज से संपर्क किया है. हमें जवाब मिलते ही उसे आर्टिकल में अपडेट कर दिया जायेगा.