HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मीडिया आउटलेट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दावे से शेयर किया गाजा का वीडियो

बूम ने पाया कि धमाके का वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है, तब इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू किए थे.

By -  Archis Chowdhury |

7 May 2025 6:42 PM IST

भारतीय मीडिया आउटलेट ने गाजा पर इजरायली हवाई हमलों के पुराने और असंबंधित फुटेज को भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के रूप में गलत तरीके से प्रसारित किया.

बूम ने पाया कि वायरल फुटेज असल में अक्टूबर 2023 का है, जो गाजा पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों से संबंधित है. इसका भारत-पाकिस्तान टकराव से कोई लेना-देना नहीं है.

यह वीडियो फेसबुक, एक्स और वॉट्सऐप पर भी इसी झूठे दावे के साथ वायरल है. यूजर इसके साथ कह रहे हैं कि यह पर्यटकों पर हुए हालिया पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई से जुड़ा है.

भारत सरकार और सेना प्रतिनिधियों के मुताबिक, पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले के प्रतिशोध में भारत ने 7 मई 2025 के तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इसके तहत सीमा पार आतंकवादियों से जुड़े ठिकानों पर हमले किए गए.

भारतीय रक्षा बलों ने एक प्रेस ब्रीफिंग में पुष्टि की कि जिन प्रमुख स्थानों पर हमला किया गया, उनमें पंजाब प्रांत का बहावलपुर प्रमुख है, जो जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और इसके सरगना मसूद अजहर का जन्मस्थान है. इसके अलावा लाहौर के पास मुरीदके स्थित मरकज-ए-तैयबा परिसर, जो लश्कर-ए-तैयबा का बेसकैंप है और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के कोटली और मुजफ्फराबाद में भी एयरस्ट्राइक की गई.

इसी के बाद कई समाचार चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर करना शुरू किया. वीडियो में बड़े पैमाने पर ब्लास्ट की एक सीरीज दिखाई गई. कैप्शन में बताया गया कि यह पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय हवाई हमले का हालिया फुटेज है.

वायरल वीडियो को न्यूज चैनल आजतक ने शेयर किया और इसके कैप्शन में दावा किया कि फुटेज में पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अड्डे को ध्वस्त होते दिखाया गया है.


पोस्ट का लिंक | आर्काइव लिंक

इस पूरे वीडियो और इसके कुछ स्क्रीनशॉट को बिजनेस टुडे, अमर उजाला और एबीपी न्यूज द्वारा वेब स्टोरी के रूप में भी प्रकाशित किया गया.

इसके अलावा इसे टीवी 9 नेटवर्क के कार्यकारी संपादक आदित्य राज कौल समेत कई अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किया.


फैक्ट चेक: यह गाजा पर हुए इजरायली हमले से जुड़ा  फुटेज है

बूम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें अक्टूबर 2023 के ऐसे वीडियो मिले, जो वायरल फुटेज से मेल खाते थे और जिसे न्यूज आउटलेट द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई का हिस्सा बताया जा रहा था.

अफगानी न्यूज आउटलेट काबुल न्यूज के 23 अक्टूबर 2023 के एक्स पोस्ट में फुटेज को गाजा पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों का बताया गया था.

पोस्ट में पश्तो भाषा के कैप्शन में लिखा था, "इजरायल ने कल रात गाजा पर बमबारी तेज कर दी. फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल रात बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 400 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग अभी भी ढही हुई इमारतों के नीचे हैं." (हिंदी अनुवाद)



पड़ताल के दौरान हमें एक्स पर बीबीसी वेरिफाई के पत्रकार शायन सरदारीजादे का एक और पोस्ट मिला. इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि यह वीडियो गाजा का है, लेकिन रिपोर्ट की गई तारीख से '10 दिन पुराना' है, जिसका मतलब था कि वीडियो 13 अक्टूबर 2023 का है.


इससे हिंट लेकर हमने एक्स पर एडवांस सर्च की मदद से 'गाजा पर इजरायली हवाई हमले' से संबंधित 13 अक्टूबर 2023 को शेयर किए गए पोस्ट की तलाश की. इसके जरिए हमें इसी फुटेज को शेयर करने वाले कई अकाउंट मिले.


इन पोस्ट के लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

ये परिणाम इसकी पुष्टि करते हैं कि वायरल फुटेज 13 अक्टूबर 2023 को गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों के संदर्भ में  शेयर किया गया है. इसका भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव से कोई संबंध नहीं है.



Tags:

Related Stories