लोकसभा चुनाव 2024 के बीच इंडिया टुडे के ग्राफिक वाला एक एग्जिट पोल वायरल है, जिसमें पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी को सबसे अधिक (33 फीसदी) वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक फर्जी है. इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया ने ऐसा कोई एग्जिट पोल जारी नहीं किया है. चुनाव आयोग ने 1 जून शाम साढ़े 6 बजे तक के लिए किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर बैन भी लगाया हुआ है.
गौरतलब है कि पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर 1 जून 2024 को सातवें चरण के दौरान मतदान होना है. इस सीट पर बीजेपी से तरनजीत सिंह संधू कांग्रेस से गुरजीत सिंह औजला और आप की ओर से कुलदीप सिंह धालीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.
वायरल ग्राफिक में बीजेपी को 33 प्रतिशत, आप को 25 प्रतिशत, कांग्रेस को 28 प्रतिशत, और अकाली दल को 10 प्रतिशत वोट मिलते हुए दिखाया गया है.
एक फेसबुक यूजर ने शेयर ग्राफिक शेयर करते हुए लिखा, 'अमृतसर में भी कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है. नमो नमो जय श्री राम.'
एक्स पर एक यूजर ने बीजेपी प्रत्याशी संधू तरनजीत को टैग करते हुए लिखा, 'अमृतसर से संधू तरनजीत सिंह'.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमें इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल का 28 मई 2024 का एक एक्स पोस्ट मिला. पोस्ट में उन्होंने वायरल ग्राफिक को शेयर करते हुए बताया कि फर्जी पोल से सावधान रहें.
एक्स पोस्ट में राहुल कंवल ने लिखा, "इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के नतीजों में लोगों की दिलचस्पी है लेकिन 1 जून को शाम 6:30 बजे से पहले आप जो भी ‘पोल’ देखेंगे वह फर्जी होगा. हम नहीं चाहते कि इसके परिणाम स्वरूप कोई भ्रम पैदा हो."
We realise that there’s a lot of interest in the results of the @IndiaToday Axis My India exit poll. But please be certain that any ‘poll’ you see before 6:30 pm on June 1 is fake. It’s good to have so much buzz around our poll, but we don’t want that there be any confusion as a… pic.twitter.com/BDwZDsFKr9
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) May 28, 2024
हमें इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी 19 अप्रैल 2024 का एक नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से लेकर 1 जून की शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है.
Ban on Exit Poll🚫
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 19, 2024
Time Period 👇
7.00 AM - 19 April 2024
To
6.30 PM - 1 June 2024#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #Election2024#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/J5VC9W7Dnb
इसके अलावा एक्सिस माय इंडिया के एक्स अकाउंट से भी 19 अप्रैल 2024 को एक स्पष्टिकरण दिया गया कि वह ईसीआई के निर्देशानुसार, 1 जून की शाम साढ़े छह बजे से पहले तक किसी भी तरह का कोई एग्जिट पोल जारी नहीं करेंगे.
दरअसल इस तरह के ग्राफिक का प्रयोग इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया अपने एग्जिट पोल के आकड़ों को प्रदर्शित करने के लिए करता है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान एग्जिट पोल के नतीजों को दिखाने के लिए इसी तरह के ग्राफिक का प्रयोग किया गया था. संभव है कि वायरल फेक ग्राफिक इसी से एडिट किया गया हो.