फैक्ट चेक

अमृतसर में बीजेपी को सबसे अधिक वोटों के अनुमान वाला इंडिया टुडे का ग्राफिक फर्जी है

बूम ने जांच में पाया कि इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया ने ऐसा कोई एग्जिट पोल जारी नहीं किया है. चुनाव आयोग ने 1 जून शाम साढ़े 6 बजे तक एग्जिट पोल पर बैन भी लगाया है.

By - Rohit Kumar | 31 May 2024 2:55 PM IST

अमृतसर में बीजेपी को सबसे अधिक वोटों के अनुमान वाला इंडिया टुडे का ग्राफिक फर्जी है

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच इंडिया टुडे के ग्राफिक वाला एक एग्जिट पोल वायरल है, जिसमें पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी को सबसे अधिक (33 फीसदी) वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक फर्जी है. इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया ने ऐसा कोई एग्जिट पोल जारी नहीं किया है. चुनाव आयोग ने 1 जून शाम साढ़े 6 बजे तक के लिए किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर बैन भी लगाया हुआ है.

गौरतलब है कि पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर 1 जून 2024 को सातवें चरण के दौरान मतदान होना है. इस सीट पर बीजेपी से तरनजीत सिंह संधू कांग्रेस से गुरजीत सिंह औजला और आप की ओर से कुलदीप सिंह धालीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. 

वायरल ग्राफिक में बीजेपी को 33 प्रतिशत, आप को 25 प्रतिशत, कांग्रेस को 28 प्रतिशत, और अकाली दल को 10 प्रतिशत वोट मिलते हुए दिखाया गया है.

एक फेसबुक यूजर ने शेयर ग्राफिक शेयर करते हुए लिखा, 'अमृतसर में भी कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है. नमो नमो जय श्री राम.'


(आर्काइव पोस्ट) 

एक्स पर एक यूजर ने बीजेपी प्रत्याशी संधू तरनजीत को टैग करते हुए लिखा, 'अमृतसर से संधू तरनजीत सिंह'.


(आर्काइव पोस्ट)



फैक्ट चेक  

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमें इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल का 28 मई 2024 का एक एक्स पोस्ट मिला. पोस्ट में उन्होंने वायरल ग्राफिक को शेयर करते हुए बताया कि फर्जी पोल से सावधान रहें. 

एक्स पोस्ट में राहुल कंवल ने लिखा, "इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के नतीजों में लोगों की दिलचस्पी है लेकिन 1 जून को शाम 6:30 बजे से पहले आप जो भी ‘पोल’ देखेंगे वह फर्जी होगा. हम नहीं चाहते कि इसके परिणाम स्वरूप कोई भ्रम पैदा हो."

हमें इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी 19 अप्रैल 2024 का एक नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से लेकर 1 जून की शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. 

इसके अलावा एक्सिस माय इंडिया के एक्स अकाउंट से भी 19 अप्रैल 2024 को एक स्पष्टिकरण दिया गया कि वह ईसीआई के निर्देशानुसार, 1 जून की शाम साढ़े छह बजे से पहले तक किसी भी तरह का कोई एग्जिट पोल जारी नहीं करेंगे. 

दरअसल इस तरह के ग्राफिक का प्रयोग इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया अपने एग्जिट पोल के आकड़ों को प्रदर्शित करने के लिए करता है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान एग्जिट पोल के नतीजों को दिखाने के लिए इसी तरह के ग्राफिक का प्रयोग किया गया था. संभव है कि वायरल फेक ग्राफिक इसी से एडिट किया गया हो. 


 

Tags:

Related Stories