दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में बताने वाला एबीपी न्यूज का स्क्रीनशॉट एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. एबीपी न्यूज ने अभी हाल-फिलहाल में ऐसा कोई भी सर्वे जारी नहीं किया है.
लोकसभा चुनाव के बीच एबीपी न्यूज के ग्राफिक वाला एक स्क्रीनशॉट वायरल है, जिसमें लिखा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मीडिया के ओपिनियन पोल के अनुसार, मनोज तिवारी हारते दिख रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. एबीपी न्यूज ने हाल-फिलहाल में ऐसा कोई भी सर्वे जारी नहीं किया है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीट पर बीजेपी से वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार मैदान में हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा, 'अब तो मीडिया के ओपिनियन पोल भी दिखा रहे हैं, कन्हैया कुमार (@kanhaiyakumar) के सामने मनोज तिवारी हारने वाले हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली को 10 साल से बेवकूफ बनाया. अब जनता जाग गई है.'
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए दावे की पड़ताल की. हमें एबीपी न्यूज के एक्स हैंडल पर 27 मई 2024 की एक पोस्ट मिली. पोस्ट में वायरल स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया, "ओपिनियन पोल को लेकर एबीपी न्यूज का फेक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. एबीपी न्यूज पर ऐसी कोई खबर प्रसारित नहीं की गई है."
सोशल मीडिया पर ओपिनियन पोल को लेकर abp न्यूज़ का Fake Screenshot वायरल हो रहा है. ऐसी खबर ABP News पर प्रसारित नहीं की गई है. ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें. सही और सटीक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें.
— ABP News (@ABPNews) May 27, 2024
FB - https://t.co/JR7bB48YmO
IG -… pic.twitter.com/43gsMlOeKt
गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से लेकर 1 जून की शाम साढ़े छह बजे के बीच एग्जिट पोल करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. हमें ईसीआई के एक्स हैंडल पर वह नोटिस भी मिला, जिसमें एग्जिट पोल करने पर प्रतिबंध लगाए जाने का निर्देश है.
Ban on Exit Poll🚫
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 19, 2024
Time Period 👇
7.00 AM - 19 April 2024
To
6.30 PM - 1 June 2024#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #Election2024#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/J5VC9W7Dnb
इसके अलावा हमने वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर पड़ताल की तो पाया कि इसे एबीपी न्यूज के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट से एडिट किया गया है. दिसंबर 2023 में एबीपी न्यूज ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक ओपिनियन पोल किया था.
वायरल स्क्रीनशॉट इसी से एडिट किया गया है. इसमें मूल वीडियो में दिखाए गए कुछ तथ्यों को बदल दिया गया है, जैसे- ग्राफिक में लिखे टेक्स्ट 'ठीक ठाक अंतर से आगे' की जगह पर 'उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में है' लिख दिया गया है.
एनडीए और INDIA गठबंधन को मिलने वाली सीटों की संख्या को भी घटा-बढ़ा दिया गया है. मूल वीडियो में NDA को 295-335 और INDIA गठबंधन को 165-205 के बीच सीट मिलते दिखाया गया है. जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में यह आंकड़ा NDA को 232-253 और INDIA गठबंधन को 258-286 दिखाया गया है.