HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश के वीडियो को भारत में जातिगत भेदभाव की घटना के रूप में शेयर किया गया

बूम ने पाया कि वीडियो बांग्लादेश का है जहां एक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान मिलने से हताश जाहिद हसन शुवो ने पुरस्कार स्वरूप मिले ब्लेंडर को लात मारकर तोड़ दिया.

By - Mohammad Salman | 8 Jan 2023 10:18 AM GMT

एक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में एक बॉडी बिल्डर द्वारा अपने पुरस्कार को लात मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बॉडी बिल्डर ने ऐसा व्यवहार किया क्योंकि उसके साथ जाति के आधार पर भेदभाव किया गया था.

वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पिछड़ी जाति के बॉडी बिल्डर को विजेता होने पर भी स्टेज के कोने पर खड़ा करने की कोशिश की गई, जिसके बाद उसने पुरस्कार के रूप में मिले मिक्सर जूसर को तोड़ दिया.

हालांकि, बूम की जांच में वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी निकला. वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है, और वीडियो के साथ जोड़ी गई कहानी भी ग़लत है.

ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "ये कैसी मानसिकता है एक SC अगर मेडल जीत गया तो...कोनें मे खड़ा होने कों बोल रहें...?? ऐसे मनुवादी लोगों कों ऐसे ही ला^त मा^रते रहो रास्ता ख़ुद रास्ता देगा.... WELLDONE मेरा देश महान"

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

भीम आर्मी भारत एकता मिशन नाम के ट्विटर हैंडल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "टैलेंट कितना भी हो पहचान जाति देखकर ही होती है बड़े दुःख की बात है."

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां, यहां और यहां देखें.

इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर भी बड़ी संख्या में यूज़र्स ने शेयर किया है.

एक फ़ेसबुक पेज द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, "टैलेंट कितना भी हो पहचान जाति से ही होगी..शाबाश मेरे शेर यूं ही इन जातिवादी मानसिकता पर लात मारते रहो..शेड्यूल कास्ट से संबंधित बॉडी बिल्डर को विजेता होने पर भी स्टेज के कोने पर खड़ा करने की कोशिश पर उसके द्वारा दिया करारा जवाब. यह तुमने मिक्सर जूसर नहीं तोड़ा है उनके घमंड को भी तोड़ दिया है."


पोस्ट यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

इसके अलावा, इस वीडियो की सत्यता जांचने के लिए यह हमारे टिपलाइन नंबर पर भी प्राप्त हुआ.



फ़िल्म अदाकारा की फ़ोटो रिक्शा चालक की बेटी के ASI बनने के फ़र्ज़ी दावों से वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और मंच पर "WE ARE IFBB" लिखा हुआ पाया. इससे हिंट लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड के साथ खोज शुरू की तो स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट पर इस घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के शीर्षक में बताया गया है कि BABF नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में अपने पुरस्कार को मंच से लात मारने के बाद बॉडीबिल्डर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया.

रिपोर्ट में बॉडी बिल्डर की पहचान जाहिद हसन शुवो के रूप में की गई है.

उन्होंने 23 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के ढाका में हुई नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग लिया था. इस चैंपियनशिप में उन्हें दूसरा स्थान मिला था जिसे वो पचा नहीं पाए और पुरस्कार के रूप में मिले ब्लेंडर को लात मारकर फेंक दिया. इस घटना के बाद बांग्लादेश अमच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.

फ़िटनेस वोल्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश के पेशेवर प्रतियोगी जाहिद हसन शुवो ने पिछले साल 23 दिसंबर को आयोजित BABF नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग लिया था. वह शो में जीत का लक्ष्य बना रहे थे और उन्हें विश्वास था कि वह पहला स्थान हासिल करेंगे. हालांकि, शो के जज ने उन्हें दूसरा स्थान दिया था.



इससे निराश जाहिद शुवो ने ट्रॉफी और ब्लेंडर मशीन लेने के बाद अविश्वास में वहां मौजूद भीड़ को देखा. इस बीच मेजबानों में से एक ने उसे एक तरफ़ हटने और मंच से चले जाने के लिए कहा.

जाहिद हसन शुवो मंच से उतर गए लेकिन अपने गुस्से को क़ाबू नहीं कर सके और गुस्से में पुरस्कार स्वरुप मिले ब्लेंडर मशीन को लात मारकर फेंक दिया.

बाद में, जाहिद हसन शुवो ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह भ्रष्टाचार पर एक लात थी. यहां तक कि एक बच्चा भी मेरे और विजेता के बीच काया में अंतर बता सकता है. हालांकि, मैं अपनी प्रतिक्रिया के लिए माफ़ी चाहता हूं, क्योंकि संदर्भ के बिना, यह एक खिलाड़ी के लिए ऐसा करना अप्रिय लगता है."

हमें जांच के दौरान वायरल हो रहा वीडियो बॉडी बिल्डर जाहिद हसन शुवो के फ़ेसबुक पेज पर 23 दिसंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला.

html, body { height: 100% !important; overflow: hidden !important;}#btn-once-08015472268265234 { border: 2px solid #f06a0a !important; background-color: #f06a0a !important; color: #fefefe !important;}#btn-site-034854066414548557 { border: 2px solid #333 !important; background-color: #fefefe !important; color: #333 !important;}#btn-once-08015472268265234:hover { background-color: #fefefe !important; color: #333 !important;}#btn-site-034854066414548557:hover { background-color: #fefefe !important; border: 2px solid #f06a0a !important;}#ico-help-05815690596601939, #ico-close-013828205415329498 { position: absolute; right: 4px; top: 4px; line-height: 12px; text-align: center; text-decoration: none;}#ico-close-013828205415329498 { left: 4px; width: 20px;}#ico-help-05815690596601939:before, #ico-close-013828205415329498:before { border: 2px solid; border-radius: 50%; display: inline-block; color: #555; content: '?'; font-size: 12px; font-weight: bold; padding: 1px; height: 1em; width: 1em;}#ico-close-013828205415329498:before { border: 0; content: '✕'; padding: 4px;}#ico-help-05815690596601939:hover:before, #ico-close-013828205415329498:hover:before { color: #ec9329;}a { text-decoration: underline; color: black;}a:hover { color: #ec9329;}
Privacy Badger has replaced this Facebook Video widget
" data-style="background-color: rgb(255, 255, 255) !important; border: 1px solid rgb(236, 147, 41) !important; min-width: 220px !important; min-height: 210px !important; max-height: 600px !important; pointer-events: all !important; z-index: 999 !important; width: 267px !important; height: 476px !important;">Full View

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, "चोर महासंघ के चरित्र पर कैसी लात पड़ी."

बांग्लादेश बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के फ़ेसबुक पेज से 28 दिसंबर 2022 को इसी घटना को दूसरे एंगल से दिखाता वीडियो अपलोड हुआ मिला.

html, body { height: 100% !important; overflow: hidden !important;}#btn-once-02360794016836445 { border: 2px solid #f06a0a !important; background-color: #f06a0a !important; color: #fefefe !important;}#btn-site-013261409236716348 { border: 2px solid #333 !important; background-color: #fefefe !important; color: #333 !important;}#btn-once-02360794016836445:hover { background-color: #fefefe !important; color: #333 !important;}#btn-site-013261409236716348:hover { background-color: #fefefe !important; border: 2px solid #f06a0a !important;}#ico-help-07471824790863955, #ico-close-0053077411659542495 { position: absolute; right: 4px; top: 4px; line-height: 12px; text-align: center; text-decoration: none;}#ico-close-0053077411659542495 { left: 4px; width: 20px;}#ico-help-07471824790863955:before, #ico-close-0053077411659542495:before { border: 2px solid; border-radius: 50%; display: inline-block; color: #555; content: '?'; font-size: 12px; font-weight: bold; padding: 1px; height: 1em; width: 1em;}#ico-close-0053077411659542495:before { border: 0; content: '✕'; padding: 4px;}#ico-help-07471824790863955:hover:before, #ico-close-0053077411659542495:hover:before { color: #ec9329;}a { text-decoration: underline; color: black;}a:hover { color: #ec9329;}
Privacy Badger has replaced this Facebook Video widget
" data-style="background-color: rgb(255, 255, 255) !important; border: 1px solid rgb(236, 147, 41) !important; min-width: 220px !important; min-height: 210px !important; max-height: 600px !important; pointer-events: all !important; z-index: 999 !important; width: 560px !important; height: 314px !important;">Full View

हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि भारत में जातिगत भेदभाव के संदर्भ में शेयर किया गया वीडियो असल में बांग्लादेश का है, और बॉडी बिल्डर द्वारा पुरस्कार स्वरुप मिले ब्लेंडर मशीन को तोड़ने का कारण जातिगत भेदभाव नहीं बल्कि चैंपियनशिप में दूसरा स्थान मिलने की निराशा थी.

देवी सरस्वती की तस्वीर को लात मारने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं, हिन्दू है

Related Stories