फैक्ट चेक

पेंशनभोगियों के लिए मुकेश अंबानी की नई स्कीम के दावे से वायरल वीडियो फेक है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को मुकेश अंबानी और रिलायंस के एक विज्ञापन की क्लिप की मदद से बनाया गया है और इसमें AI जनरेटेड वॉइस का इस्तेमाल किया गया है.

By - Rishabh Raj | 24 Nov 2024 3:33 PM IST

Fact check of viral claim of Mukesh Ambani bringing new pension scheme

सोशल मीडिया पर उद्योगपति मुकेश अंबानी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह सरकारी भागदारी से विकसित पेंशनभोगियों के लिए नए निवेश प्रोजेक्ट की बात करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया. (पोस्ट का आर्काइव लिंंक)


Full View

फैक्ट चेक: वीडियो में AI जनरेटेड वॉइस है

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें The Economics Times के यूट्यूब चैनल पर 31 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया मुकेश अंबानी का मूल वीडियो मिला.

इस वीडियो में मुकेश अंबानी 2G तकनीक को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो में मुकेश अंबानी के इसी क्लिप का यूज किया गया है.


Full View


इसके अलावा वायरल वीडियो में यूज की गई रिलायंस के विज्ञापन की क्लिप का मूल वीडियो हमें Reliance Updates नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. इसकी हेडिंग थी, 'Next Generation Steps Up At Reliance.' इसमें कही भी पेंशनभोगियों से जुड़ी नई योजना का जिक्र नहीं किया गया है.

Full View


इसके अलावा AI डिटेक्टर टूल TrueMedia.org से जांच करने पर भी इस वीडियो में इस्तेमाल की गई वॉइस के AI जनरेटेड होने की संभावना 91 फीसदी जताई गई.



Tags:

Related Stories