फैक्ट चेक

अमेरिका में बिजनसमैन गौतम अडानी की गिरफ्तारी वाली फेक तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि अमेरिकी पुलिस द्वारा गौतम अडानी की गिरफ्तारी वाली तस्वीर एआई जनरेटेड है.

By - Rohit Kumar | 25 Nov 2024 4:21 PM IST

American police arresting and taking away Gautam Adani fact check

भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी की एक फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें अडानी को अमेरिकी पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर ले जाते हुए दिखाया गया है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी वाली तस्वीर एआई जनरेटेड है. गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वांरट जारी किया गया है लेकिन फिलहाल उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

अमेरिका में गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वांरट जारी

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी की कंपनी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगा.

गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स अडानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस की यूथ विंग ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह पर प्रदर्शन भी किया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अडानी की गिरफ्तारी? गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज किया गया है। न्यूयॉर्क की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. सोलर प्रोजेक्ट के लिए करीब 2000 करोड़ की रिश्वतखोरी के आरोप पर केस दर्ज करने का आदेश. अमेरिकी कोर्ट ने इसे सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.'

(आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह तस्वीर वायरल है. एक यूजर द्वारा शेयर की पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया,  'वाह मोदी जी वाह! टोटल कितना लुटाए हो? अडानी की गिरफ्तारी ऑर्डर? गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज किया गया है। न्यूयॉर्क की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. सोलर प्रोजेक्ट के लिए करीब 2000 करोड़ की रिश्वतखोरी के आरोप पर केस दर्ज करने का आदेश. अमेरिकी कोर्ट ने इसे सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.'

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक 

अमेरिकी पुलिस द्वारा गौतम अडानी को गिरफ्तार कर ले जाने का दावा गलत है. पुलिस द्वारा गौतम अडानी की गिरफ्तारी वाली तस्वीर एआई जनरेटेड है.

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की. हमें वायरल तस्वीर में कुछ विकृतियां दिखाई दीं, जो अक्सर एआई जनरेटेड इमेज में दिखाई देती हैं. जैसे - एक पुलिस अधिकारी के हाथ में अंगूठे सहित छह उंगलियां हैं. उनके चेहरे पर भी विकृति देखने को मिल रही है.


वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है

हमने वायरल तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल पर इसे चेक किया. Hive Moderation के अनुसार तस्वीर के 100 प्रतिशत एआई जनरेटेड होने की संभावना है. 


True Media के मुताबिक भी तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 100 फीसदी है. 


Tags:

Related Stories